[ad_1]
हम आपको बता रहे हैं शहर में आज कहां क्या हो रहा है। यहां हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट आपको मिलेगा।
.
सुविधाएं जो सीधे आपसे जुड़ी हैं
|
इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
- सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बरखेड़ा पठानी, अमराई परिसर एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लक्ष्मण नगर, निर्मल नर्सरी, ओल्ड डेयरी फार्म, शारदा नगर, वन ट्री हिल्स, सीआई हाइट्स, विनीत कुंज ए सेक्टर, आइना बंगलों एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक नरेला हनुमंत, गौरीघाट, रतनपुर सड़क, पिपलिया केशो एवं आसपास के इलाके।
भोपाल-उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन
- रेलवे ने भोपाल-उज्जैन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
- गाड़ी संख्या 08235 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 31 जुलाई तक भोपाल से प्रतिदिन (गुरुवार को छोड़कर) शाम 5.50 बजे चलकर, 6.15 बजे संत हिरदाराम नगर से होते हुए जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
|
आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा
|
नाटक
- भारत भवन में दस दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रेणी में आज यहां नाटक ‘आदि शंकराचार्य’ का मंचन किया जाएगा। नाटक देखने के लिए 50 रुपए सहयोग राशि रखी गई है।
भगोरिया नृत्य
- मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में आज दोपहर 2 बजे से भील जनजातीय भगोरिया नृत्य एवं मोनिया लोक नृत्य की प्रस्तुति दी होगी। यह प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
बुक फेयर
- मौलाना आजाद सेंट्रल लाइब्रेरी में 21 व 22 जुलाई को सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक प्रतियोगी परीक्षाएं एवं साहित्य पुस्तकों का मेला आयोजित किया जाएगा।
चित्र प्रदर्शनी
- मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय की ‘लिखंदरा प्रदर्शनी दीर्घा’ में भील समुदाय की चित्रकार शिवाबाई भाबोर के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई है।
- यह 51वीं शलाका चित्र प्रदर्शनी 30 जुलाई (मंगलवार से रविवार) तक जारी रहेगी।
- भीली चित्रकार शिवा बाई भाबोर का जन्म मध्यप्रदेश के जनजातीय बहुल झाबुआ जिले के ग्राम झेर (तहसील-कल्याणपुर) में हुआ है।
शौर्य मूवी का प्रदर्शन
- अरेरा हिल्स स्थित शौर्य स्मारक में 23 जुलाई तक शौर्य फिल्मों का प्रदर्शन चल रहा है।
- 21 जुलाई को फिल्म ‘अवर टैंक मैन’ दिखाई जाएगी।
- शाम 6 बजे से फिल्म का प्रसारण शुरू होगा।
- निर्धारित शुल्क देकर शौर्य स्मारक में एंट्री कर सकते हैं।
|
कैंपस |
आंसर-की जारी
- कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी 2024 जारी कर दी है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in. से एसएससी सीएचएसएल उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। जो उम्मीदवार आपत्तियां दर्ज कराना चाहते हैं, वे 23 जुलाई को 6 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
12वीं पास करने वाले छात्र ध्यान दें
- मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल के माध्यम से महाविद्यालीय एवं विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को वितरित की जाने वाली सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटीज स्टूडेंट की नवीन छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू हो रही है। अंतिम तिथि 31 अगस्त है। पढ़ें पूरी खबर
|
आपके काम की जरूरी लिंक्स
[ad_2]
Source link