[ad_1]
.
अग्रवाल सभा रांची के 28 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए 38 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। वार्षिक आमसभा के बाद महाराजा अग्रसेन भवन में चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी। निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश चंद्र अग्रवाल और सह निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार नारसरिया ने बताया कि नए सत्र के लिए 43 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे थे। शनिवार को नामांकन पत्र वापसी के दिन 43 उम्मीदवारों में से पांच उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया।
अब 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। इनमें अजय कुमार खेतान, अजय कुमार डीडवानिया, अमर अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अशोक कुमार लाठ, आकाश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, कन्हैयालाल भारतीया, कमल खेतावत, कृष्ण अग्रवाल, किशन कुमार पोद्दार, कौशल कुमार राजगढ़िया, जितेश अग्रवाल, नंदकिशोर आर्य, नरेश कुमार बांका, निर्मल कुमार बुिधया, प्रमोद कुमार अग्रवाल, प्रमोद कुमार बगड़िया, विनोद कुमार टीबड़ेवाले, विजय कुमार खोवाल, मनीष लोधा, मनीष कुमार टांटिया, मनोज कुमार चौधरी, मनोज कुमार ढाढंनिया, मुकेश कुमार जाजोदिया, राजकुमार मित्तल, रमाशंकर बगड़िया, विकास अग्रवाल, विशाल पाड़िया, शिवकुमार भावसिंहका, संजय कुमार, बजाज, संजय सर्राफ, सज्जन कुमार पाड़िया, सुनील केडिया, सुनील कुमार पोद्दार, सुरेश कुमार चौधरी, सुरेश कुमार पोद्दार शामिल है। शाम को सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई। 28 जुलाई को 2455 मतदाता अगले सत्र के लिए 31 सदस्य कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे। मतदान की प्रक्रिया आमसभा के बाद 11 से शुरू होगी और 4 बजे तक चलेगी।
[ad_2]
Source link