[ad_1]
.
दैनिक भास्कर और आरडी पब्लिक स्कूल का प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम शनिवार को जेएच कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली 450 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद डीडी उइके, विधायक हेमंत खंडेलवाल, आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर रितु खंडेलवाल, जेएच कॉलेज की प्राचार्य विजेता चौबे, जनभागीदारी अध्यक्ष घनश्याम मदान, सारनी के नगरपालिका अध्यक्ष किशोर बरदे मौजूद थे। सर्वप्रथम मां सरस्वती के पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद डीडी उइके ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज तक जितने भी महापुरुषों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वह विपरीत परिस्थितियों में ही मनवाया है। उन्होंने रानी लक्ष्मी बाई, जीजा बाई, भगवान राम का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि भगवान राम को 14 साल का वनवास नहीं होता तो वह कठिन श्रम करके पुरुषोत्तम नहीं कहलाते। उन्होंने कहा किसी भी विशिष्ट लक्ष्य पर केंद्रित कर उस पर विशिष्ट उपलब्ध हासित करने वालों को प्रतिभाशाली कहा गया है। यह प्रतिभा नैसर्गिंक रुप से भी होती है और स्वयं की मेहनत से ही सफलता मिलती है।
[ad_2]
Source link