[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेषज्ञों के साथ 3 राज्यों में चांदीपुरा वायरस और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (Acute Encephalitis Syndrome, AES) के मामलों की समीक्षा की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) डॉ. अतुल गोयल ने एम्स, कलावती सरन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, निमहांस एवं अन्य केंद्रीय और राज्य निगरानी इकाइयों के विशेषज्ञों के साथ गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में चांदीपुरा वायरस के मामलों की समीक्षा की।
बता दें कि जून 2024 से तीनों राज्यों गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 15 साल से कम उम्र के बच्चों में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के 78 मामले सामने आए हैं। इनमें से अधिकांश मामले और मौतें गुजरात में हुई हैं। एनआईवी पुणे में जांचे गए 76 नमूनों में से नौ में चांदीपुरा वायरस (सीएचपीवी) की पुष्टि हुई। ये सभी मामले गुजरात से उत्पन्न हुए थे। इस प्रकोप के कारण 28 मौतें हुई हैं। इनमें से 5 की पुष्टि चांदीपुरा वायरस (सीएचपीवी) से हुई है।
हालांकि, विशेषज्ञों का निष्कर्ष है कि संक्रमण देश भर में एईएस मामलों के केवल एक छोटे अनुपात में योगदान करते हैं। उन्होंने गुजरात में रिपोर्ट किए गए एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम मामलों के व्यापक महामारी विज्ञान, पर्यावरण और कीट विज्ञान संबंधी अध्ययनों की जरूरत पर जोर दिया। बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को वायरल इंसेफेलाइटिस और चांदीपुरा वायरस के संदिग्ध मामलों की मौजूदा स्थिति पर उठाए गए कदमों की समीक्षा की।
सीएम भूपेंद्र पटेल ऐलान किया था कि राज्य सरकार हर तहसील में एक बड़ा अभियान शुरू करेगी। चांदीपुरा वायरस रैबडोविरिडे परिवार का मेंबर है। चांदीपुरा वायरस रैबडोविरिडे परिवार का मेंबर है। यह पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी भारत में खासतौर पर मानसून के सीजन में प्रकोप की वजह बनता है। यह रेत मक्खियों और टिक्स जैसे रोग वाहको के जरिए फैलता है। हालांकि चांदीपुरा वायरस के लिए कोई विशिष्ट उपचार उपलब्ध नहीं है। स्वच्छता और जागरूकता ही इस बीमारी की रोकथाम का एकमात्र उपाय है।
बयान में कहा गया है कि जून 2024 की शुरुआत से ही गुजरात में 15 साल से कम आयु के बच्चों में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के मामले सामने आ रहे हैं। बीस जुलाई 2024 तक एईएस के कुल 78 मामले सामने आए हैं जिनमें से 75 मामले गुजरात के 21 जिलों/निगमों से, दो मामले राजस्थान में और एक मामला मध्य प्रदेश से है। इनमें से 28 मरीजों की मौत हो गई है। एनआईवी पुणे में जांच किए गए 76 नमूनों में से 9 में चांदीपुरा वायरस की पुष्टि हुई है। इससे जुड़ी 5 मौतें गुजरात में ही हुई हैं।
[ad_2]
Source link