[ad_1]
निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने आज सुबह कार्यालय में दिव्यांग आवेदक के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान कलेक्टर ने सभी दिव्यांगों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।
.
आवेदक अमर सिंह वंशकार तनय तुलसी राम निवासी ग्राम विरौरा पहाड़, निवाड़ी के निवासी है। उन्होंने बताया कि उनकी और उनके मां के नाम से ग्राम विरौरा खास में भूमि है, जिसके लिए उन्हें किसान सम्मान निधि प्राप्त नहीं हुई है। कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा ने अमर सिंह की समस्या सुनी और संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि कोई भी आवेदक यदि समस्या लेकर हमारे पास आता है तो तत्काल समस्या का निराकरण होना चाहिए और किसी भी व्यक्ति को परेशान न होना पड़े। इस दौरान कलेक्टर ने विकासखंड में सभी की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ कलेक्टर ने अधिकारियों को सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाने के भी निर्देश दिए।
[ad_2]
Source link