[ad_1]
जानकारी देती महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया।
हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने करनाल के राजकीय उत्तर रक्षा गृह (नारी निकेतन) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नारी निकेतन में रहने वाली बच्चियों, युवतियों, महिलाओं और बुजुर्गों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।
.
रेणु भाटिया ने नारी निकेतन में रहने वाली पढ़ी-लिखी युवतियों को वुमन हॉस्टल में भेजने और उनके लिए नौकरी के प्रावधान पर विचार किया, ताकि वे आत्मनिर्भर होकर सामान्य जीवन जी सकें।
घर से भागी बेटियों के लिए विशेष निर्देश
रेणु भाटिया ने नारी निकेतन की इंचार्ज को निर्देश दिए कि घर से भागी बेटियों को उनके घर तक पहुंचाने और उनके अभिभावकों की काउंसिलिंग करने का प्रबंध किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन-चार महीने बाद नारी निकेतन, वन स्टॉप सेंटर, महिला जेल, और वृद्धाश्रम का दौरा किया जाता है ताकि इन संस्थानों में रहने वाली महिलाओं की स्थिति का जायजा लिया जा सके और उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके।
फरीदाबाद केस: युवती के लिए न्याय की पहल
रेणु भाटिया ने बताया कि फरीदाबाद हीयरिंग के दौरान एक केस सामने आया जिसमें 30-32 साल के व्यक्ति ने एक 18 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। इस मामले की शिकायत मिलने पर पता चला कि युवती करनाल में है। रेणु भाटिया उसी युवती से मिलने करनाल पहुंची। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है और युवती अपने घर जाने के लिए तैयार है। औपचारिकताएं पूरी कर युवती को परिजनों को सौंपा जाएगा।
करनाल के नारी निकेतन पहुंची चेयरपर्सन रेणु भाटिया।
सिरसा केस: विधवा महिला को न्याय दिलाने की कोशिश
रेणु भाटिया ने बताया कि सिरसा से एक महिला करनाल आई है जिसके पास चार साल का बच्चा है। आश्रम के एक बाबा ने विधवा महिला को झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए जिससे महिला गर्भवती हो गई। अब महिला के परिवार वाले उसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं। रेणु भाटिया ने सिरसा पुलिस से निवेदन किया है कि आरोपी बाबा को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, क्योंकि वह अन्य महिलाओं को भी शिकार बना सकता है।
घर से भागी लड़कियों से बातचीत
रेणु भाटिया ने उन बेटियों से भी बातचीत की जो किसी युवक के साथ घर से भाग गई थीं लेकिन अब वे युवक जेल में हैं। वे बेटियां अब अपने घर वापस जाना चाहती हैं। जिन बेटियों के माता-पिता अपनी बेटियों को नहीं ले जाना चाहते, उनके लिए रेणु भाटिया ने नारी निकेतन की इंचार्ज को निर्देश दिए हैं कि वे उन बेटियों के माता-पिता को बुलाकर काउंसलिंग करें ताकि वे अपनी बेटियों को घर ले जा सकें।
महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं
रेणु भाटिया ने कहा कि आज की बेटियां हर क्षेत्र में सक्षम हैं और उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है। अगर कोई घरेलू हिंसा कर रहा है तो वे अपनी आवाज उठाएं। इसके लिए सरकार ने महिला थाने और नारी निकेतन जैसे संस्थान बनाए हैं। उन्होंने कहा कि समाज में कुछ महिलाएं ब्लैकमेल करने का काम करती हैं और महिला आयोग ऐसी महिलाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करता है।
[ad_2]
Source link