[ad_1]
टीम ने पहुंचते ही कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर की जांच की।
कुरुक्षेत्र के सेक्टर-7 स्थित कृषि एवं कल्याण विभाग में सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापा मारा। इससे विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने पहुंचते ही कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर की जांच की। सूचना मिलते ही ड्यूटी से नदारद कर्मचारी भी
.
रिकॉर्ड की जांच की जा रही
सुबह करीब 10 बजे सीएम फ्लाइंग की टीम ने विभाग में दस्तक दी और हाजिरी रजिस्टर के साथ योजनाओं का रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया। अभी टीम किसानों को मिलने वाली योजनाओं और किसानों की शिकायतों की जांच कर रही है। टीम किसानों से कृषि उपकरणों के लिए मिले आवेदनों की भी जांच कर रही है।
एक सप्ताह में दूसरी छापेमारी
एक सप्ताह में सीएम फ्लाइंग की यह दूसरी छापेमारी है। पिछले सप्ताह 12 जुलाई को सीएम फ्लाइंग की टीम ने बिजली निगम में छापेमारी की थी। यहां टीम को कई लंबित शिकायतें मिली थीं। इससे पहले टीम ने जिला नागरिक अस्पताल में एंबुलेंस विभाग का रिकॉर्ड खंगाला था।
[ad_2]
Source link