[ad_1]
कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने शुक्रवार को हड़ताल कर दी। सुरक्षाकर्मी अस्पताल गेट पर इकट्ठा हो गए और ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की। सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि उन्हें न तो सैलरी समय पर मिल रही है और न ही पीएफ दिया जा रहा है। ज
.
लेकिन ठेकेदार समय पर सैलरी नहीं देता है। हर महीने एक से सात तारीख के बीच सैलरी देनी होती है। लेकिन हर महीने 25 तारीख के बाद पैसा मिलता है। सुरक्षा कर्मियो का कहना है कि पहले भी इस संबध में शिकायत की थी तो ठेकेदार ने हर महीने एक तारीख को देने की बात कही थी। लेकिन फिर वहीं चल रहा है कि सैलरी 25 तारीख के बाद ही मिल रही है। इसके चलते परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है।
इसके अलावा ठेकेदार पीएफ का पैसा तो काट रहा है लेकिन अभी पीएफ जमा नहीं करवाया गया है। सैलरी कट कर मिलती है, लेट मिलती है और पीएफ भी जमा नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में काम करना मुश्किल है। अस्पताल प्रबंधन ने इस संबध में ठेकेदार को भी बुलाया है।
[ad_2]
Source link