[ad_1]
रात्रि चौपाल के दौरान समस्या सुनते कलेक्टर।
कलेक्टर डॉ खुशाल यादव ने चौथ का बरवाडा की ग्राम पंचायत पावाडेरा के पंचायत भवन में गुरुवार को रात्रि चौपाल आयोजित की। इस दौरान कलेक्टर ने जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी। रात्रि चौपाल के दौरान मुख्य रूप से अघोषित बिजली कटौती और पानी की समस्या का मु
.
रात्रि चौपाल में जैसे ही कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने लोगों की समस्या सुनना शुरू किया। इस दौरान बिजली कटौती को लेकर लोगों में जबरदस्त नाराज की देखी गई। लोगों ने बताया कि रात्रि के समय घोषित बिजली कटौती से रात्रि का चैन छिन गया है और भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली निगम के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पता है। इसके साथ ही गांव में पानी की समस्या बड़ी समस्या है। यहां जल जीवन मिशन के तहत कोई कार्य स्वीकृत नहीं हुआ है। जिसके चलते ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही रास्तों पर कीचड़ एवं अन्य समस्याओं को लेकर भी ग्रामीणों ने अधिकारियों को अवगत कराया। इस दौरान कलेक्टर ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी से पौधे लगाए जाने का आग्रह किया। रात्रि चौपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हरिराम मीणा , उपखंड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा दामोदर सिंह , तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा नीरज सिंह , सीएमएचओ धर्मसिंह मीणा सहित सभी जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण रहे।
[ad_2]
Source link