[ad_1]
बच्चों की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिल्हौर के ऐमा उधौ निवादा गांव में बुधवार को साइकिल चलाने घर से निकले दो बालक लापता हो गए थे। काफी खोजबीन के बाद भी शाम तक दोनों का कुछ पता न चलने पर परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुरुवार को दोपहर बाद दोनों के शव गांव से लगभग पांच सौ मीटर दूर खेतों के बीच पोखर में उतराता मिला। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। बच्चों के परिजन व कई गांवों के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। आशंका जताई जा रही है कि पोखर में नहाते समय डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
इंस्पेक्टर केशव तिवारी ने बताया कि ऐमा उधौ निवादा गांव निवासी किसान सुरेश पाल का पुत्र निखिल उर्फ यीशू पाल (8) बुधवार को पड़ोस के अनुज पाल के पुत्र अनुराग पाल (9) के साथ घर से साइकिल चलाने के लिए निकला था। शाम लगभग छह बजे तक दोनों बच्चे शाह निवादा रोड पर साइकिल चलाते देखे गए। इसके बाद दोनों लापता हो गए। देररात तक दोनों बच्चों का पता न चलने पर सुरेश व अनुज पाल ने पूरा पुलिस चौकी में फोटो व तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुरुवार दोपहर बाद खेतों में मवेशी चराने पहुंचे ग्रामीणों ने खेतों के बीच एक पोखर में दो साइकिलें व पास ही कपड़े व चप्पल पड़ी देखी। तभी दोनों बच्चों के शव तालाब में उतराते दिखे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को पानी से बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में दोनों बच्चों के नहाते समय डूबने से मौत की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।
[ad_2]
Source link