[ad_1]
अधारताल इंडस्ट्री इलाके में गुरुवार की दोपहर हुए भीषण विस्फोट में 24 वर्षीय घमापुर निवासी राजा चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने फैक्ट्री संचालक दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार शाम को सांसद आ
.
ब्लास्ट की जानकारी लगते हुए आईजी डीआईजी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया।
एक दिन पहले ही रायपुर से आया था कबाड़
रिछाई स्थित सूर्या बायोटेक प्रोडक्ट्स एवं एलाईट इंडस्ट्रियल एंटरप्राइजेज को दो भाई कपिल जैन एवं सनिल जैन संचालित करते है। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि रायपुर में नीलामी के दौरान एक वेंडर से उन्होंने एमानेशन बॉक्स का लाट खरीदा था, जिसे कि बुधवार की सुबह ही ट्रक में लोड कर जबलपुर लाया गया था। बॉक्स को फैक्ट्री में कम्प्रेस करने के बाद लोहे की बड़ी-बड़ी कंपनियों को बेचा जाता है। गुरुवार की दोपहर को भी सूर्या बायोटेक प्रोडक्ट्स एवं एलाईट इंडस्ट्रियल एंटरप्राइजेज में लगी मशीन को वहां पर मौजूद कर्मचारी उठा-उठाकर फेंक रहे थे, इस दौरान एक बॉक्स को मशीन में फेंकने से पहले ही ब्लास्ट हुआ जिसकी चपेट में आने से राजा चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। ब्लास्ट इतना तेज था कि राजा के सीने में पांच इंच तक का छेद बन गया। जबलपुर पुलिस की एक टीम घटना के बाद तुरंत ही रायपुर के लिए रवाना हो गई है, पूछताछ के लिए उस व्यक्ति को लाया जाएगा, जिसने कि कपिल और सनिल जैन को एमानेशन बाॅक्स बेचे थे।
आई जी ने बताया कि एक दिन पहले दोनो भाईंयो ने रायपुर से खरीदा था ब्लास्ट ।
घटना में आईजी ने जताया संदेह
घटना की जानकारी मिलते ही आईजी अनिल सिंह कुशवाह मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे तक घटनास्थल का निरीक्षण किया। आईजी ने भी माना कि घटना काफी हद तक संदेह पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस हाल में ब्लास्ट हुआ है, वहां पर सिर्फ एक ही व्यक्ति को चोट लगी और उसी की मौत हुई, बाकी सभी आठ से दस कर्मचारियों को ना तो चोट आई और ना ही घायल हुए और सभी सकुशल फैक्ट्री से बाहर निकल आए। उन्होंने बताया कि राजा चौधरी को हाथ में और सीने में चोट आई है, बाकी सभी सुरक्षित है, हमारी टीम मौके पर मौजूद लोगों से भी लगातार पूछताछ कर रही है। आई जी अनिल सिंह कुशवाह ने कहा कि घटना गंभीर है लिहाजा जबलपुर के सेंट्रल ऑर्डनेन्स डिपो के अधिकारियों से भी चर्चा की गई है कि वो इस बात की जांच करें कि आखिर ब्लास्ट कैसे हुआ है, और क्या कुछ ऐसे विस्फोटक बाॅक्स में छूट गया था, जिसके कारण ब्लास्ट हुआ है। बॉक्स में एक्सप्लोसिव जैसी वस्तु थी क्या जिसके कारण यह धमाका हुआ है, इस पर आईजी का कहना है कि ये बताना जल्दबाजी होगी, क्योंकि अगर बारूद का ब्लास्ट होता तो पूरा का पूरा हाॅल उड़ जाता, पर घटना में सिर्फ एक ही कर्मचारी की मौत हुई है।
गैस सिलेंडर-फायर एक्टिवेशन भी रखे थे
सूर्या बायोटेक प्रोडक्ट्स एवं एलाईट इंडस्ट्रियल एंटरप्राइजेज के जिस हाॅल मे ब्लास्ट हुआ है वहां पर गैस सिलेंडर-फायर एक्टिवेशन और ऑक्सीजन सिलेंडर भी रखे थे। हाल में हवा निकलने के लिए कोई खिड़की भी नहीं थी। पुलिस ने माना कि जिस जगह पर काम हो रहा था वह एमानेशन बॉक्स को कंप्रेस करने के लिए उपयुक्त स्थान नहीं था। मृतक अभिषेक उर्फ राजा चौधरी कुशल श्रमिक नहीं था, इसके बाद भी फैक्ट्री के मालिक ने उसे जोखिम भरा काम दिया। आई जी अनिल सिंह कुशवाह का कहना है कि ब्लास्ट कैसे हुआ और क्या फटा है, इसकी जांच की जा रही है। मामले पर त्वरित जांच के आदेश जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह की और उनकी टीम को दिए गए है। हर जांच की मैं स्वयं रिपोर्ट भी देख रहा हूं। प्राथमिक जांच में सूर्या बायोटेक प्रोडक्ट्स एवं एलाईट इंडस्ट्रियल एंटरप्राइजेज के दोनों मालिक को हिरासत में ले लिया गया है।
घटनास्थल पर सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक रोहाणी भी पहुंचे जहां उन्होंने आईजी से चर्चा की।
शमीम कबाड़ी और ये घटना अलग-अलग
कुछ माह पहले अधारताल थाना अंतर्गत खजरी-खिरिया बाईपास में भी भीषण ब्लास्ट हुआ था। इसमें दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दोनों ही घटनाओं को लेकर आई जी ने कहा कि शमीम कबाड़ी के गोदाम में जिस एक्सप्लोसिव अलग था, और यह अलग है, दोनों में काफी अंतर है। उन्होंने बताया कि शमीम कबाड़ी के यहां जो ब्लास्ट हुआ था उसमें एम्युनेशन था, जबकि यहां पर सिर्फ उन खाली बॉक्स को लाया गया था जो कि यूज हो चुके थे, लेकिन अभी तक क्या ऐसी चीज फटी है जिससे कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, इस पर जांच की जा रही है। पूछताछ के दौरान कपिल और सनिल ने बताया कि सालों से दोनों कबाड़ का काम कर रहें है।
सांसद पहुंचे घटनास्थल
ब्लास्ट की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार की शाम को सांसद आशीष दुबे विधायक अशोक रोहाणी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम लोग एक मीटिंग में थे, और जैसे ही जानकारी मिली मौके पर पहुंचकर देखा गया कि एक कबाड़ की फैक्ट्री है जहां पर कि ब्लास्ट हुआ है। सांसद ने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर घटनास्थल के बाद से ही डटे हुए है, ब्लास्ट की जानकारी ली जा रही है। जो भी दोषी होगा उन पर कार्रवाई भी होगी।
पढ़े क्या कहते है एक्सपर्ट
केन्द्रीय सुरक्षा संस्थान के रिटायर्ड अधिकारी और वर्तमान में केन्द्रीय सुरक्षा संस्थान के संयुक्त परामर्श समिति के सदस्य अरुण दुबे ने बताया कि बारूद और बारूद के लिए बनाई गई हर वस्तु को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय से जुड़ी कोई भी चीज को इस तरह से बेचना नहीं चाहिए। अरुण दुबे के मुताबिक आयुध निर्माणियों के कबाड़ भी बहुत ही सेंसिटिव होते है। बॉक्स से अगर बारूद को निकाल भी दिया जाए तो भी उसमें इतना लगा रहता है कि लोगों की जान ले लेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हंडी में चावल पकाने के बाद उससे निकाला जाता है तब भी उसमें थोड़ा बहुत चावल लगा रहता है, ठीक उसी प्रकार से बॉक्स या फिर खाली खोखे से बारूद को निकाल भी दिया तब भी उसमें इतना बारूद लगा रहता है कि ठोकने,पीटने और आग में डालने पर विस्फोट हो सकता है। उन्होंने कहा कि आर्मी का कबाड़ किसी भी सिविलियन को नहीं बेचना चाहिए। और अगर बेचा भी जाता है तो उसके पास लाइसेंस होना चाहिए।
केन्द्रीय सुरक्षा संस्थान के संयुक्त परामर्श समिति के सदस्य अरुण दुबे ने बताया कि बारूद और बारूद के लिए बनाई गई हर वस्तु को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
आज होगा राजा का अंतिम संस्कार
दोपहर 12 बजे ब्लास्ट में राजा चौधरी की मौत हो जाती है। कपिल जैन कर्मचारियों के साथ मिलकर उसे निजी अस्पताल लेकर जाते है, जहां डाक्टर उसे मृत घोषित कर देते है। पोस्टमार्टम के लिए शव को मेडिकल कालेज ले जाया जाता है। परिजनों का आरोप है कि राजा का पीएम शाम करीब साढ़े तीन बजे हो गया था, इसके बाद भी पुलिसकर्मी शव को यह कहकर रोके रहे कि पुलिस अधिकारी आ रहे है। लिहाजा इंतजार में शाम हो गई जिसके कारण अंतिम संस्कार नहीं हो पाया । राजा उर्फ अभिषेक का अंतिम संस्कार अब शुक्रवार को होगा।
[ad_2]
Source link