[ad_1]
झारखंड-बिहार की सीमा पर मुहर्रम जुलूस के दौरान जमकर पथराव हुआ। यह घटना हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जगु चौक के समीप बुधवार की रात हुई। इसके बाद से झारखंड और बिहार की पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी है। पथराव में
.
पुलिसकर्मी समेत एक दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। इस घटना से झारखंड का हरिहरगंज और बिहार का महाराजगंज का इलाका प्रभावित हुआ है। रास्ता विवाद को लेकर हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद घटनास्थल और आसपास के इलाके में भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है। गुरुवार को हरिहरगंज और महाराजगंज बंद रहा। ना दुकानें खुली ना ही स्कूल। विवाद को खत्म करने के लिए
दोनों राज्यों के पुलिस और सिविल प्रशासन के अधिकारी शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए दोनों समुदाय से संपर्क साध रहे हैं। हरिहरगंज थाना में बैठक भी हुई, जिसमें दोनों समुदायों के साथ साथ कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। जुलूस के दौरान फायरिंग किए जाने का भी आरोप लगाया गया है। जिस जगह पर यह घटना हुई वह झारखंड और बिहार सीमा पर मौजूद है। सड़क के एक तरफ बिहार है तो दूसरी तरफ झारखंड का इलाका। किसी का घर बिहार में मौजूद है तो दरवाजा झारखंड की तरफ खुलता है।
घटना की सूचना मिलने पर औरंगाबाद एसडीपीओ संजय पांडेय, छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम, एसडीओ हीरा कुमार, औरंगाबाद एसडीएम संतन कुमार सिंह के अलावा हरिहरगंज, कुटुंबा, अंबा के थानेदार घटनास्थल पर पहुंचे एवं स्थिति को संभाला। लोगों को शांत कराया।हरिहरगंज-महराजगंज की सभी दुकानें व स्कूल बंद इस घटना के विरोध में गुरूवार को हरिहरगंज-महराजगंज की सभी दुकानें और निजी स्कूल बंद रहें। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि गाड़ियों का आवागमन होता रहा। छतरपुर एसडीओ हीरा कुमार ने जानकारी दी कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की गयी है। उन्हांेने सभी पक्षों से शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील की है।
[ad_2]
Source link