[ad_1]
प्रेमी से परेशान होकर एक युवती ने आत्महत्या कर लिया। उसने अपने मोबाइल पर एक वीडियो बनाया जिसमें मौत के लिए प्रेमी और उसके पिता को जिम्मेदार ठहराया है। घटना बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल के गांधीनगर की है। तीन नंबर टिकुरिया निवासी दीपक कुमार गुप्ता की
.
एक वर्ष पूर्व रोशनी ने अपने घर में प्रेम प्रसंग की जानकारी दी। लड़की के घरवाले शादी के लिए तैयार हो गए। लेकिन लड़का वाले विरोध करने लगे। साथ ही प्रेमी विनय कई स्थानों पर लड़की देखने जाने लगा। इसका विरोध करने पर रोशनी के साथ गाली गलौज की जाने लगी।
घर का रीढ़ थी रोशनी
तीन बहन तथा एक भाई में सबसे बड़ी रोशनी पहले चंडीगढ़ के एक अस्पताल में काम करती थी। कोरोना काल में वह बेरमो गांधीनगर लौटी, बाद में रांची स्थित एक दुकान में काम करते हुए अपने परिवार को आर्थिक सहयोग करने लगी। क्योंकि उसके पिता एक दैनिक मजदूर हैं। तथा भाई बहन छोटे हैं।
प्रेमी
अंतिम विडियो
आत्महत्या से पहले रोशनी ने अपने मोबाइल से एक वीडियो रिकार्ड किया। इस मौत के लिए उसने प्रेमी और उसके पिता को जिम्मेदार ठहराया है। इस वीडियो में रोशनी ने कहा, विनय ने उसे बहुत तड़पाया है। उसके पिता ने भी मेरे साथ अन्याय किया है। अनुरोध किया है कि मेरे पापा को सपोर्ट करें, मेरे छोटे छोटे भाई बहन हैं उन्हें सपोर्ट करें। विनय व उसके पापा को सजा मिले। मृतक की सहेली रुपाली महानंद ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई करते हुए युवक के साथ ही युवक के पिता को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की कहा, प्रेम में धोखा देने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वहीं पंचायत के समाजसेवी सह मुखिया पति टीपू महतो सहित अन्य लोगों ने भी कड़ी कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की है।
[ad_2]
Source link