[ad_1]
आक्रोशित महिलाओं ने बख्ता बाबा मार्ग को जाम कर दिया
बीते एक महीने से पेयजल समस्या और दूषित पानी से जूझ रही क्षेत्र वासियों का गुस्सा फूट गया और आक्रोशित महिलाओं ने भीलवाड़ा शहर के बख्ता बाबा रोड पर मानव श्रृंखला बनाते हुए रोड जाम कर दिया और इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
.
वाहन चालकों को जाने से रोकती हुई महिलाएं
महिलाओं ने आरोप लगाया कि बीते एक महीने से क्षेत्र के घरों में दूषित पानी आ रहा है जिसके वजह से लोग बीमार हो रहे हैं इसको लेकर उन्होंने कई बार शिकायत भी की लेकिन अब तक उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसकी वजह से उन्होंने आज रोड जाम कर दिया है।
जाम लगाने से टू व्हीलर ड्राइवर को लौटना पड़ा
प्रदर्शनकर्ता महिला राजिया बानू रंगरेज ने बताया कि पिछले 1 महीने से तिलक नगर के बख्ता बाबा क्षेत्र में हमारे घरों में मठ मेला और दूषित पानी आ रहा है जिसके वजह से लोग यह पानी पी-कर बीमार हो रहे हैं और हमारे घर की समस्या बढ़ रही है । इसको लेकर हमने कई बार स्थानीय पार्षद और विवाह को सूचना दी औऱ शिकायत भी की लेकिन अब तक उन्होंने हमें इस समस्या से निजात नहीं दिलवाया । जिसके वजह से आज हमें मजबूरन यह रोड जाम करना पड़ा है। हम चाहते हैं कि हमें शुद्ध पीने का पानी मिले ताकि हम इस समस्या से निजात मिल सके।
[ad_2]
Source link