[ad_1]
मेडिकल स्टोर को सील करते हुए टीम।
हरियाणा के सिरसा में पुलिस और ड्रग विभाग की टीम ने गुरुवार शाम को गांव सूबाखेड़ा स्थित गुरु नानक मेडिकल स्टोर पर रेड की। इस दौरान ड्रग कंट्रोल ने मेडिकल स्टोर का रिकॉर्ड खंगाला, जिसमें काफी अनियमितता पाई गई। इसके अलावा मेडिकल स्टोर संचालक दवाइयों की
.
जानकारी के अनुसार थाना बड़ागुढ़ा पुलिस ने 2 दिन पहले गांव बीरूवालागुढ़ा में दुर्घटनाग्रस्त कार से 3 हजार कैप्सूल बरामद किए थे। पुलिस ने कार चालक गुरप्रीत सिंह निवासी जिला मानसा पंजाब के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया था कि वह ये कैप्सूल गांव सूबाखेड़ा स्थित गुरु नानक मेडिकल के संचालक जोगेंद्र पाल से खरीदकर लाया था।
इसके बाद वीरवार शाम को पुलिस व ड्रग कंट्रोल की टीम ने उक्त मेडिकल स्टोर पर रेड कर उसे सील कर दिया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में खुफिया तंत्र को मजबूत कर मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने वालों की खोज खबर लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। यदि किसी मेडिकल संचालकों की नशे के व्यापार में संलिप्तता पाई जाए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए।
[ad_2]
Source link