[ad_1]
सीएसजेएमयू की असिस्टेंट प्रोफेसर से लूट का मामला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में 14 जुलाई की सुबह शिक्षक आवास में महिला असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. कल्पना अग्निहोत्री को लूटने वाला बदमाश बड़ा शातिर निकला। पांच दिन की रेकी करने के बाद वह वारदात करने पहुंचा था। डॉ. कल्पना के मुताबिक खुद बदमाश ने उनसे यह बात कही थी। साथ ही उनके पैर छूकर माफी मांगी और कहा था कि बेटी को कैंसर है, इसलिए चोरी कर रहा हूं। अंगूठी न उतार पाने पर उसने उंगली तोड़ने की कोशिश की। इस पर उन्होंने अंदर रखे इलेक्ट्रॉनिक कटर से अंगूठी काटने और उंगली न तोड़ने की गुहार लगाई थी। इस पर लुटेरे ने कटर से काटकर अंगूठी निकाल ली थी।
Trending Videos
बता दें विवि परिसर में असिस्टेंट प्रोफेसर से हुई लूट की यह पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी शिक्षकों के घर को बदमाशों ने निशाना बनाया है। बीते डेढ़ के भीतर एक प्रोफेसर की कार का शीशा तोड़कर म्यूजिक सिस्टम को चुराने का प्रयास किया गया। वहीं, इलेक्ट्रीशियन के घर में भी चोरी हुई थी। दोनों ही मामलों में पुलिस के गंभीरता से कार्रवाई न करने से बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने इस बार घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। इस घटना के बाद से कैंपस में रहने वाले लोगों के बीच दहशत का माहौल है।
[ad_2]
Source link