[ad_1]
नई दिल्ली. जुगल हंसराज के साथ मयूरी कांगो ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इससे पहले भी वह एक फिल्म में नजर आ चुकी थी. लेकिन पहचान उन्हें महेश भट्ट की पापा कहते हैं’ से ही मिली थी. इस फिल्म के बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन बात नहीं बनी और एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था. अब 24 साल से वह फिल्मी दुनिया से गायब हैं.
साल 2000 में आई तेलुगु फिल्म ‘वामसी’ में मयूरी आखिरी बार नजर आई थीं. यूं तो मयूरी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1995 में ही कर ली थी. लेकिन वह इस फिल्म में कुछ खास नोटिस नहीं की गई थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म पापा कहते हैं का ऑफर मिला. इसके अलावा मयूरी की एक और फिल्म हिट हुई और वो थी होगी प्यार की जीत. लेकिन उन्हें फिल्मी दुनिया में वो मुकाम नहीं मिला और वह देखते ही देखते वह एक्टिंग की दुनिया से गायब हो गईं.
अजय संग हिट फिल्म में आई थीं नजर
मयूरी ने अपने करियर में यूं तो कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन ज्यादातर उनकी फिल्मों को सफलता नहीं मिल पाई थी. लेकिन अजय देवगन संग उन्होंने एक फिल्म की थी जिसका नाम था, ‘होगी प्यार की जीत’. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में मयूरी का किरदार भी काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म जैसी सफलता मयूरी को दोबारा नहीं मिली थी.
टीवी में आजमाई किस्मत
फिल्मों से दूर होने के बाद मयूरी ने साल 2000 में टीवी की दुनिया में एंट्री ली और नरगिस (2000), थोड़ा गम थोड़ी खुशी (2001), डॉलर बाबू (2001) और किट्टी पार्टी (2002) जैसे सीरियल में काम किया. लेकिन टीवी पर आने के बाद भी उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने दिसंबर, 2003 में एनआरआई आदित्य ढिल्लन से औरंगाबाद में शादी कर ली. मयूरी और आदित्य की पहली बार एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे.
बता दें कि फिल्मी करियर फ्लॉप होने के बाद मयूरी ने शादी कर ली और अमेरिका शिफ्ट हो गईं. एक्ट्रेस ने वहीं पर एमबीए किया है और उनकी पहली नौकरी भी वहीं लग गई. इसके बाद साल 2019 में मयूरी की मेहनत रंग लाई और वो गूगल इंडिया की इंडस्ट्री हेड बन गई हैं. मयूरी अब इंडिया शिफ्ट हो चुकी हैं और उनका एक बेटा भी है.
Tags: Ajay Devgn, Bollywood actress, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 19:19 IST
[ad_2]
Source link