[ad_1]
धनबाद : तोपचांची मंगलवार देर रात धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड के पावापुर पंचायत के बरगोडा गांव में गजराज ने खुब तांडव किया। गजराज ने ग्रामीणों के घरों को निशाना बनाते हुए कुल 5 घरों , एक स्कूल, एक पानी की टंकी व फसल को निशाना बनाया। ग्रामीणों से मिल
.
बरगोडा गांव के जसवा देवी पति स्वर्गीय लालदेव राय ने बताया कि करीब 1 लाख से ज्यादा की सम्पत्ति का नुक़सान हुआ है। घर के दिवाल को तोड दिया, घर के रखें के अनाज के बौरा को बर्बाद कर दिया। घर में रखे अन्य समान को भी काफी नुकसान हुआ है।
पार्वती देवी ने बताया कि घर को हाथियों ने चारों तरफ से घेर लिया था। हाथियों के झुण्ड ने घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में रखे अनाज के बौरा को भी बर्बाद कर दिया
हाथियों के बीच बचाव के दौरान बेटी पिंकी कुमारी (13) को पेर में चोट आई है। बेटी को चलने मे काफी कठिनाई हो रही है।
रोहिणी देवी पति योगेश महतो ने बताया कि हाथियों के झुण्ड ने घर के खिड़की व दिवाल को क्षतिग्रस्त कर दिया। बरगोडा गांव में स्थित बंद पड़े सरकारी स्कूल के कमरे के खिड़की को भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। बरगोडा गांव में स्थित निजामुद्दीन के कृषि कार्य हेतु लगाए गए पानी के टंकी को हाथियों के झुण्ड ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना के बारे में बताया जाता है की हाथियों के झुण्ड ने ग्रामीणों के घरों के अलावा फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुण्ड काफी विशाल था हाथियों का झुण्ड रात के बाद पुनः जंगल में बैठा हुआ है कभी भी पुनः वापस आ सकता हैं। देर रात हाथियों का झुण्ड गांव में दाखिल होने के बाद वन विभाग को सुचना दिया गया था। वन विभाग व ग्रामीण के मदद से हाथियों को जंगल की और खदेड़ा दिया गया।*पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक*घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने मिलने बुधवार को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद पहुंचे उन्होंने पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अपने स्तर से पीड़ित परिजनों को आर्थिक व राशन सामग्री से मदद किए। उन्होंने वन विभाग को आदेश दिया है कि जल्द से जल्द सारी घटनाक्रम का विस्तृत रिपोर्ट बनाकर वरीय अधिकारी को सौंपे। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को कहा कि जब तक हाथियों का झुंड गांव से बाहर नहीं चला जाता है तब तक गांव में पेट्रोलिंग करते रहे। उन्होंने ग्रामीणों को हाथियों का झुंड आ जाने से भागने के लिए उपयोग में होने वाले सामग्री को उपलब्ध कराने का भी वन विभाग को निर्देश दिया है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, तोपचांची प्रखंड प्रमुख आंनद महतो, तोपचांची अंचलाधिकारी डॉ संजय कुमार, तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार, पावापुर पंचायत मुखिया पति जितेन्द्र पाण्डेय, वन विभाग के अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।वहीं दूसरी ओर गिरिडीह जिला के सीमावर्ती इलाका पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पश्चिम दहिया में हाथियों के झुण्ड ने खुब तांडव किया है। तोपचांची के बरगोडा गांव से पश्चिम दहिया की दूरी लगभग 2 किलोमीटर है। हाथियों का झुण्ड पश्चिम दहिया की और पहुंची जहां आदिवासियों के घरों को निशाना बनाया। 4 लोगों के घरों को हाथियों के झुण्ड ने निशाना बनाया। ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक कोई जनप्रतिनिधि घटना के बाद गांव में नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हाथियों के झुण्ड काफी विशाल था। ग्रामीणों में डर का माहौल व्याप्त है। उन्होंने वन विभाग से मुआवजा राशि की मांग की है।
[ad_2]
Source link