[ad_1]
एटीएस राजस्थान की टीम ने ऑपरेशन ब्राउनी में मादक पदार्थ के अन्तर्राज्यी तस्कर 50 हजार रुपए के ईनामी पोखर खटीक को इम्फाल मणिपुर से गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना मण्डफिया जिला चितौडगढ़ में एफआईआर दर्ज हैं। आरोपी पर जिला पुलिस ने 50 हजार
.
एडीजी एटीएस वीके सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि 50 हजार का ईनामी पोखर खटीक मणिपुर में छिपा हुआ हैं। जिस पर एटीएस की टीम को तैयार किया गया, टीम के सदस्य हैड कांस्टेबल रामस्वरूप और कांस्टेबल रामेश्वर प्रसाद को कार्यवाही करने के लिए मणिपुर इम्फाल भिजवाया गया। जहां पर इस टीम ने फील्ड वेरिफिकेशन व विभिन्न एजेन्सियों से प्राप्त डाटा का विश्लेषण कर इम्फाल में मंत्रिपुखरी नामक स्थान पर घनी आबादी में मौजूद एक फ्लेट को चिन्हित किया व उसी बिल्डिंग में किरायेदार के रूप में रहे और आरोपी को वैरीफाई किया। मणिपुर में हो रहे कुकी व मैतेई संघर्ष के बीच अपनी पहचान छुपाते हुए मंत्रिपुखरी में घनी आबादी में मौजूद चिन्हित फ्लेट से अन्तर्राज्यीय तस्कर पोखर खटीक को डिटेन किया गया। पोखर खटीक के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों पर दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।
[ad_2]
Source link