चोपन/सोनभद्र। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम पर्व का त्योहार बुधवार को बड़े एहतेराम के साथ झंडा जुलूस व ताजिया निकालकर मनाया गया नगर के बकरिदिया इस्लामिया स्कूल इमामबाड़ा से छोटी बड़ी बड़ी ताजिया आलम के साथ गौरव नगर से निर्धारित मार्ग से वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग होते बैरियर स्थित जामा मस्जिद के पूर्व सदर मर्हुम लल्लन कुरैशी के घर रुका वहां से बस स्टैंड होते हुए प्रीतनगर एसआर पेट्रोल पंप से वापस बकरीदिया इस्लामिया स्कूल इमामबाड़ा पर सभी ताजिया को रखकर अखाड़ा कमेंटी द्वारा करतब दिखाया गया जहां चेयरमैन उस्मान अली द्वारा उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात देर शाम सभी ताजिया को इमामबाड़ा से उठाकर ईदगाह पर दफ्न किया गया। वही लोगों द्वारा जगह-जगह हैरतअंगेज करतब भी दिखाए गए और छोटे छोटे बच्चों व बड़े बुजुर्ग सभी हसन हुसैन के नारे लगाकर कर्बला की दास्तान को याद कर फूट फूट कर रो रहे थे। समाजसेवियों द्वारा नगर में जुलूस के लिए जगह-जगह पानी, शर्बत व खिचडे़ की व्यवस्था की गई थी। उप जिलाधिकारी विवेक सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, अपराध निरीक्षक इरफान अली भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद नजर आये। इस मौके पर चेयरमैन उस्मान अली, जामा मस्जिद के सदर हाजी सरफराज अहमद, नायब सदर नाजिम खान, सेक्रेटरी महफूज आरिफ,हाजी गयासुद्दीन, साकिब खान,शाहिद हुसैन, नागेंद्र यादव, रियाज अहमद, सभासद सलीम कुरैशी, रिजवान अहमद, इंदू भाई ,बरकत अली, उमरान अहमद, नजमुद्दीन ईदरिशी, सलीम खान,सोयेब अहमद, चिराग अली सहित सैकड़ों की संख्या में लोग व पर्दा नशीन मां बहने मौजूद रही।