[ad_1]
नई दिल्ली. अनीता राज ने साल 1981 में फिल्म प्रेम गीत से डेब्यू किया था. इस फिल्म में राज बब्बर के साथ नजर आई थी. अपनी डेब्य फिल्म से ही एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली थी. अनीता के पिता जगदीश राज भी एक एक्टर रह चुके हैं. अपने करियर में अनीता ने धर्मेंद्र, राज बब्बर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कई बड़े स्टार्स संग काम किया है.
80-90 के दशक में जानी मानी एक्ट्रेस रहीं अनीता राज ने पिता के इंडस्ट्री छोड़ने से पहले ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. जगदीश अपने समय के बेहद चर्चित करैक्टर आर्टिस्ट हुआ करते थे. वे फिल्मों में लगभग 200 से अधिक बार पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभा चुके थे. अनीता को अपने पिता के नाम से भी जाना जाता है. अपने करियर के पीक पर उन्होंने अचानक इंडस्ट्री छोड़ दी थी. अब वह टीवी पर भी अपने काम से खूब वाहवाही लूट रही हैं.
80 के दशक में गजब का क्रेज
1984 में अनीता राज ने एक साथ 7 फिल्मों में काम किया था. साल 1985 में उन्होंने 9 फिल्में की. इतना ही नहीं. 1986 और 1988 में हर साल वो 10 फिल्मों में काम कर रही थीं. एक्टिंग के अलावा अनीता के कई और शौक था, जिसमें पढ़ना, फोटोग्राफी, ट्रैवलिंग और इंटरनेट सर्फिंग शामिल हैं. ‘कभी खुशी कभी गम’ में युवा करीना कपूर का किरदार निभाने वाली मालविका राज और लोकप्रिय फैशन डिजाइनर सोनाक्षी राज अनीता की भतीजी हैं. अनीता अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. उनके वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं.
बेटी ने धर्मेंद्र संग हिट थी जोड़ी
जगदीश राज की ही तरह उनकी बेटी अनीता राज का भी इंडस्ट्री में काफी नाम रहा है. 144 फिल्मों में उन्होंने एक जैसा पुलिस वाले का ही किरदार निभायाॉ. उनका रिकॉर्ड आजतक कोई नहीं तोड़ पाया है. एक्टर का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. अनीता राज ने फिल्म ‘मेहंदी रंग लायेगी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. करियर की दूसरी फिल्म में ही उन्हें जितेंद्र संग काम करने का मौका मिल गया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और इंडस्ट्री पर खूब राज किया था. खासतौर धर्मेंद्र संग तो उन्हें फिल्मों में देखना दर्शकों का खूब भाता था. धर्मेंद्र संग उनकी जोड़ी को काफी हिट भी हुई. अपने करियर में तकरीबन 46 फिल्मों में काम किया और धर्मेंद्र के साथ उनकी फिल्में अक्सर हिट हो जाती थीं.
श्रीदेवी से होती थी तुलना
अनीता राज ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं. उस दौर में वह मेकर्स की पसंद भी बनी. लेकिन एक चीज में उनकी टक्कर श्रीदेवी से होती थी. दरअसल, 13 अगस्त को अनीता और दिवंगत सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी का बर्थडे एक साथ ही आता है. अनिता और श्रीदेवी ने एक ही समय के टाइम में बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, दोनों काफी अच्छी दोस्त भी हुआ करती थीं. 1962 को मुंबई में जन्मी अनीता राज ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उनकी सबसे यादगार फिल्मों में ‘गुलामी’, ‘जरा सी जिंदगी’, ‘जमीन आसमान’ और ‘मास्टरजी’ शामिल है.
Tags: Bollywood actress, Dharmendra, Shatrughan Sinha
FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 18:03 IST
[ad_2]
Source link