[ad_1]
स्थानीय राजस्थानी भवन में बुधवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी गठित होने के बाद पहली जिला बैठक हुई। हालांकि, बैठक शुरू होने से पहले काफी हंगामा हुआ। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, नेपानगर विधायक मंजू दादू, जिला संगठन प्रभारी कल्याण अग्रवाल की मौजू
.
इस बैठक में एक जिला पंचायत सदस्य जमकर बरसे। इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा। संगठन की ओर से नेपानगर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा किए जाने के मुद्दे पर भी हंगामा हुआ। लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक लीड नेपानगर विधानसभा से मिली थी।
दरअसल, जिला पंचायत सदस्य अनिल राठौर का कहना था कि मुझे बैठक की सूचना नहीं दी गई। जबकि दूसरे जिला पंचायत सदस्यों को फोन करके बैठक में बुलाया गया। उन्होंने कहा मैं वार्ड नंबर-4 से जिला पंचायत सदस्य हूं। जिलाध्यक्ष डॉक्टर मनोज माने से पूछा कि मेरे साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है।
उनका कहना है कि इस बैठक में जिला पंचायत सदस्य को नहीं बुलाया जाता। हालांकि, मुझे लग रहा है कि जान बूझकर मेरे साथ ऐसा किया जा रहा है। नेपानगर क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है। वहीं कैमरा देख सांसद, विधायक मीडिया से बचने का प्रयास करते रहे हैं। वहीं संगठन प्रभारी कल्याण अग्रवाल कहते नजर आए कि यह हंगामा मीडिया में छपेगा तो क्या जवाब देंगे।
[ad_2]
Source link