[ad_1]
MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में मॉनसून के एक्टिव होने के साथ ही बारिश का दौर भी जारी है। एमपी के कई शहरों में झमाझम बारिश से लोगों को बढ़े हुए तापमान और उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है। दूसरी ओर, एमपी के मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है।
एमपी मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो 17 जुलाई से तेज बारिश का दौर फिर से शुरू होगा। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग की बारिश पर चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
एमपी के बैतूल, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में मंगलवार को बारिश का दौर जारी रहा था, और बुधवार से अगले दो दिन कई शहरों में बरसात होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। जबकि, एमपी की राजधानी भोपाल में गजर के साथ बारिश की बूंदों ने लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत पहुंचाई।
मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने एमपी के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान दिया है। इसी के साथ ही बारिश पर अलर्ट भी जारी किया गया है। बुधवार 17 जुलाई को जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम, शहडोल, इंदौर सहित कई शहरों में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग की बात मानें तो कुछ शहरों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान वह सतर्क रहें। नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, ऐसे में तटीय इलाकों के आसपास जाने से परहेज करें।
मध्य प्रदेश के कई शहरों में बारिश पर अलर्ट
मध्य प्रदेश के कई शहरों में मौसम विभाग ने बारिश पर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो इंदौर, धार, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, महाकालेश्वर, देवास,गना, टीकमपुर, खंडवा, खरगोन आदि में भारी बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, राजगढ़, सिवनी, पन्ना, नीमच, जबलपुर, नरसिंहपुर, सीहोर, रायसेन, सिंगरौली, शहडोल, सागर आदि में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
जलभराव से बढ़ी टेंशन, घरों-दुकानों में घुसा पानी
एमपी के कई जिलों में बारिश का दौर जारी होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है। बारिश राहत के साथ ही लोगों के लिए आफत भी बनकर बरसती है। कई शहरों में जलभराव होने की वजह से घरों और दुकानों के अंदर पानी घुस गया था। बरसाती पानी के घुसने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
मॉनसूनी बरसात के बाद नदियों-नालों का जलस्तर बढ़ा
मॉनसूनी बरसात के बाद एमपी की कई नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है। प्रशासन की ओर से मुनादी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है। बारिश पर अलर्ट जारी होने के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है। लोगों को नदियों और नालों के पास नहीं जाने की सख्त हिदायत भी दी गई है।
[ad_2]
Source link