[ad_1]
पाली में बुधवार को श्री निर्मल सेवा संस्थान बड़ा रामद्वारा पाली की ओर से गाजे-बाजे के साथ शहर में कलश यात्रा निकाली गई। रास्ते में जगह-जगह कलश यात्रा का लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत सत्कार किया। शहर के दशनामी गोस्वामी समाज स्थल पटेल छात्रावास से रवाना
.
17 जुलाई से 14 सितम्बर तक चातुमार्स सत्संग समारोह पाली में आयोजित हो रहा है। दशनाम गोस्वामी समाज स्थल में चातुर्मास समारोह होगा। इसको लेकर बुधवार को रामधाम खेड़ापा आचार्य पुरुषोत्तम दास के सान्निध्य में शहर में कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें संत गोविंदराम शास्त्री, संत सुरजन दास का सान्निध्य रहा। इसको लेकर बुधवार को संतों के सान्निध्य में कलश यात्रा दशनाम गोस्वामी समाज भवन पटेल छात्रावास के पास से रवाना हुई। जिसमें सिर पर कलश धारण किए महिलाएं मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। वही पुरुष संतों के जैकारे लगाते हुए माहौल को धर्ममय करते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा खेड़ापा रामद्वारा, सर्राफा बाजार, चेतना रेस्टोरेंट, सिंधी कॉलोनी, कुम्हारों का बास होते हुए वापस दशनाम गोस्वामी समाज भवन पहुंच सम्पन्न हुई।
कलश यात्रा का रास्ते में जगह-जगह स्वागत
कलश यात्रा का रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया। शहर के सर्राफा बाजार चौराहे पर पाली अधिकमास परिक्रमा संघ के कैलाश टवानी, गोपाल बंग, सुनिल लोहिया, पंडित शंभूलाल शर्मा, महेश पानवाला, हीरालाल व्यास, हरी भाई, अम्बालाल सोलंकी, प्रदीप कच्छवाह ने कलश यात्रा में शामिल मौजिज लोगों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
[ad_2]
Source link