[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
DUSU Vandalism Case: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के कार्यालय में हुई तोड़फोड़ का मामला तूल पकड़ चुका है। DUSU ने बुधवार को कहा कि उसकी एग्जीक्यूटिव कमेटी ने एक प्रस्ताव पास किया है जिसमें डूसू उपाध्यक्ष अभि दाहिया को उनके पद से हटाने की बात कही गई है। छात्रसंघ कार्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोप में अभि दाहिया को छात्रसंघ में मिले पोस्ट से बाहर करने का यह प्रस्ताव पास किया गया है। DUSU ने एक बयान में कहा है कि यह प्रस्ताव अब सेंट्रल कमेटी के समक्ष रखा जाएगा। इसके अलावा विभिन्न छात्र संगठन के अध्यक्षों की बैठक में इसे अंतिम निर्णय के लिए भी रखा जाएगा। अभी इसपर दाहिया की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।
मंगलवार को एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। इसमें 11 निर्वाचित सदस्य थे। इसी कमेटी ने यह प्रस्ताव पास किया है कि दाहिया को उनके पद से हटाया जाए क्योंकि रविवार को छात्रसंघ के कार्यालय में हुई तोड़फोड़ में उनकी संलिप्ता है। इस प्रस्ताव को DUSU अध्यक्ष तुषार डेढा ने रखा था। ABVP ने रविवार को आरोप लगाया था कि कांग्रेस से जुड़ी National Students’ Union of India (NSUI)के सदस्य दाहिया ने नॉर्थ कैंपस में छात्रसंघ के दफ्तर में तोड़फोड़ की है। हालांकि, NSUI ने इन आरोपों से इनकार किया है।
[ad_2]
Source link