[ad_1]
नांगल चौधरी के गांव पांचनोता में पिछले करीब 6 महीने से निजामपुर नीमकाथाना जाने वाली सड़क टूटने की वजह से आए दिन लंबा जाम लग रहा है। वहीं लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। सामने सरकारी स्कूल होने की वजह से बच्चों को भी आने-जाने में समस्याओं का सामना करना
.
ग्रामीणों ने बताया की सड़क के किनारे गांव से आने वाले गंदे पानी को निकालने के लिए नाला बनाया गया था लेकिन समय के साथ नाला मिट्टी से भर गया जिसकी वजह से वजह से गांव का गंदा पानी सड़क पर पहुंचता है।
रोड से गुजरने वाले ओवरलोड डंपरों की वजह से आए दिन आम जनता हादसों का शिकार हो रही है। वहीं सामने बने सरकारी स्कूल के बच्चे को आए दिन टूटे हुए रोड की गंदगी से गुजरना पड़ता है वहीं कई बार पानी ज्यादा होने की वजह से बच्चों को करीब आधा किलोमीटर घूम कर स्कूल आना पड़ता है।
घंटो तक लग जाता है जाम
ग्रामीणों ने बताया कि रोड की हालत इतनी खराब है कि विभाग को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है निजामपुर नीमकाथाना मुख्य मार्ग होने की वजह से यहां पर आए दिन लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है कई बार तो जाम इतना भयानक लगता है कि आधे घंटे से लेकर 1 घंटे तक पूरी रोड बंद हो जाती है जिसको लेकर मुसनोता की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग का इस्तेमाल कर वाहनों को निकाला जाता है।
सड़क के टूटने से भरा पानी।
सांसद व मंत्री नहीं करते सुनवाई
ग्रामीण उमराव ने बताया की समस्या को लेकर चुनाव के दौरान जब सांसद चौधरी धर्मवीर यहां पहुंचे तो उन्हें भी समस्या के बारे में अवगत करवाया गया था वहीं साथ में सिंचाई मंत्री अभय सिंह यादव भी मौजूद थे। उन्हें भी समस्या के बारे में बताया गया लेकिन 10 साल के कार्यकाल में ना तो सांसद ने लोगों की समस्या का समाधान किया और ना ही सिंचाई मंत्री अभय सिंह यादव ने।
वहीं हरियाणा की सिंचाई मंत्री व नांगल चौधरी के विधायक अभय सिंह यादव ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करवाया जाएगा।
[ad_2]
Source link