[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Triple Talaq Case : मध्य प्रदेश के अशोकनगर ज़िले में एक महिला को डाक से तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। 23 साल की महिला को एक लेटर लेकर देहात थाना पहुंची। लेटर पुलिस की ओर बढ़ाते हुए बोली, ‘सर यह मेरे पति ने भेजा है। डाक के जरिए उन्होंने मुझे तीन तलाक दे दिया।’ पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने महिला विवाह संरचना अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
महिला की शादी 2023 में कोलारस के रहने वाले आदिल से हुई थी। उसका आरोप है कि शादी के बाद से ही पति दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। साहिबा बानो ने बताया, ’26 अप्रैल 2023 को कोलारस के आदिल से मेरी शादी हुई थी। वह मंडी में अनाज खरीदने-बेचने का काम करता है। शादी के बाद से ही ससुराल वाले कहते हैं कि जिस तरह हम रखना चाहें, उसी तरह से आपको रहना पड़ेगा। पति मुझसे मारपीट करता है। पति ने ₹2 लाख रुपए की मांग की है। मैंने अपने पिता को बताया और जब उन्होंने उनसे बात की तो वह एक पिकअप वाहन खरीदने का कहने लगे।’
साहिबा ने बताया कि 20 अप्रैल को उनके पिता ने 2 लाख रुपए की मदद की थी जिससे उन्होंने वाहन खरीदा था। इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा और मारपीट कर और पैसों की मांग करने लगे। पीड़िता ने बताया कि वो परेशान होकर अपने माता-पिता के घर आकर रहने लगी। महिला ने बताया कि रविवार को वो घर पर ही थी तभी मेरे नाम से पोस्ट ऑफिस से एक लेटर आया। यह खत मुझे पति ने भेजा था उसमें तीन तलाक लिखा हुआ था। महिला के मुताबिक, खत मिलने के बाद जब उन्होंने अपने पति को फोन किया तो उन्होंने बात नहीं की। इसके बाद थाने आकर शिकायत दर्ज कराई।
देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान ने बताया कि महाना गांव की महिला का विवाह अप्रैल 2023 में कोलारस के आदिल से हुआ था। विवाह के बाद से दोनों में मनमुटाव रहने लगा, इसके बाद महिला मायके वापस आ गई। महिला का आरोप है कि पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। इसके बाद दो-तीन महीने से ससुराल नहीं गई। पति आदिल ने तीन तलाक का लेटर डाक से भेजा है, जिसकी शिकायत थाना देहात में की गई, जिस पर से महिला विवाह संरचना अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट : अमित गौर
[ad_2]
Source link