[ad_1]
मुंबई12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरर सैमसंग आज (बुधवार 17 जुलाई) भारतीय बाजार में 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी M35 5G लॉन्च करने जा रहा है। स्मार्टफोन में 6.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले 6000 mAh की बैटरी और 50 मैगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने फिलहाल अपकमिंग स्मार्टफोन के सभी डिटेल शेयर नहीं किया है।
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में इसके लगभग सभी फीचर्स पहले ही लीक हो चुके हैं। लीक के मुताबिक भारत में स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरिएंट- 6GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है। इसके 6GB+256GB वाले वैरिएंट की कीमत 25,000 रुपए हो सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी M35 5G : डिजाइन
सैमसंग गैलेक्सी M35 5G को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर अपलोड किया गया है। स्मार्टफोन डार्क ब्लू, ग्रे और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन के साथ नजर आ रहा है। इसके अलावा फोन का बैक पैनल प्लास्टिक का लग रहा है, जिसमें कैमरा मॉड्यूल और LED फ्लैश देखने को मिलता है। साइड में वॉल्यूम बटन लगाया गया है। फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रींट सेंसर दिया गया है।
सैमसंग इस स्मार्टफोन को डार्क ब्लू, ग्रे और लाइट ब्लू कलर में लॉन्च कर सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी M35 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले : सैमसंग गैलेक्सी M35 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 नीट्स और रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है।
कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए कंपनी M35 स्मार्टफोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दे सकती है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 13MP कैमरा मिल सकता है।
बैटरी : पावर बैकअप की बात करें तो कंपनी इस स्मार्टफोन में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर 53 घंटा कॉलिंग कर सकते है, 97 घंटा म्यूजिक प्लेइंग, 31 घंटा वीडियो प्लेइंग और 27 घंटा इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।
प्रोसेसर और OS : परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन को सैमसंग एक्सिनोस 1380 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा, जो लेटेस्ट एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के साथ काम करता है।
[ad_2]
Source link