[ad_1]
दतिया के कस्बा इंदरगढ़ में बुधवार सुबह गो-रक्षकों ने 4 गो तस्करों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। वहीं पुलिस ने तस्करों से लगभग 70 गोवंशों को बरामद किया है।
.
गो-रक्षकों का कहना है कि, सूचना मिली थी कि ग्वालियर रोड सरजू गैस एजेंसी के पास एक खाली प्लॉट में कुछ लोग तस्करी के इरादे से लगभग 70 गोवंश को रखे हुए हैं। इसकी सूचना उन्होंने इंदरगढ़ पुलिस को दी और चार तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया और गोवंश को बरामद किया।
गोरक्षक शिशुपाल चौहान ने बताया कि, हमारी टीम को सूचना मिली थी मौके पर पहुंच कर देखा तो कुछ गोवंश तो चलने और खड़े होने की भी स्थिति में नहीं थे। लगभग 15 बछड़े तो एक साल से भी कम उम्र के है।
इस दौरान चार तस्करों को पकड़ा गया है। जिनमें सोनेराम आदिवासी (40), सचिन योगी (31), सेवक आदिवासी (32) और मनीष योगी (36) सभी श्योपुर के निवासी है। वहीं पुलिस की पूछताछ में निकल कर सामने आया है कि, चारों तस्कर गोवंश को श्योपुर से विजयपुर ले जाने की फिराक में थे। लेकिन वह अपने कामयाब नहीं हो सके।
पुलिस पर लगे आरोप
वहीं गो सेवकों का कहना है कि, तस्कर शीतला माता चौकी से सारी गोवंश को निकाल कर ले आए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। गो सेवकों का कहना है कि पुलिस का सहयोग तो मिलता है, लेकिन जितना मिलना चाहिए उससे काफी कम मिलता है।
चारों तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
तस्कर पहले आवारा घूम रहे गोवंशों को एक जगह इकट्ठा करते हैं। फिर कंटेनर से उनकी तस्करी करते हैं। ऐसा ही यह तस्कर करना चाह रहे थे। लेकिन कामयाब नहीं हो सके। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है और पुलिस की आगे की करवाई जा रही है।
[ad_2]
Source link