[ad_1]
चोरी वाले घर का मालिक इमरान
– फोटो : स्वयं
विस्तार
सिकंदराराऊ नगर के घनी आबादी वाले मोहल्ला मटकोटा में 16 जुलाई की दोपहर को चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपये की नकदी और सोने के जेवर चोरी कर लिए। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। गृह स्वामिनी को इसकी जानकारी घर लौटने पर हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले।
मोहल्ला मटकोटा में अंसरिया स्कूल के पास इमरान बैटरी वालों का घर है। दोपहर करीब तीन बजे इमरान अपनी पंत चौराहा स्थित दुकान पर थे। उनकी पत्नी शबाना घर में ताला लगाकर बाजार किसी काम से गई थीं। जब वह लगभग शाम चार बजे लौटीं तो गैलरी में लगी जाली का ताला खुला था। अंदर जाकर कमरे में देखा तो वहां रखी अलमारी का सारा सामान बिखरा हुआ था और अंदर का लॉकर टूटा हुआ था। गृह स्वामी इमरान ने बताया कि इसी लॉकर के अंदर लाखों रुपये की नकदी और सोने के जेवरात रखे थे। चोरों ने चांदी के जेवरातों से हाथ नहीं लगाया।
सूचना पाते ही पीड़ित के घर भीड़ लग गई। इमरान ने बताया कि उसने मकान बनाने के लिए कई कमेटियां उठाकर यह नकदी इकट्ठा की थी। कस्बा चौकी प्रभारी ललित मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल की पूरी वीडियोग्राफी की। इमरान का मकान अंसारिया स्कूल के पास सड़क पर है। यहां से पूरे दिन लोगों का आवागमन रहता है। पीड़ित के घर की छत एक-दूसरे के घरों की छतों से मिली हुई है। संभावना जताई जा रही है कि चोर छत के रास्ते घर में घुसे हैं।
[ad_2]
Source link