[ad_1]
South Korea Threat: साउथ कोरिया और नॉर्थ कोरिया के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. अब साउथ कोरिया ने धरती के नक्शे से खत्म करने की उत्तर कोरिया को धमकी दी है. साउथ कोरिया ने कहा कि यदि उत्तर कोरिया परमाणु हथिया इस्तेमाल करने के बारे में सोचेगा तो उसे नक्शे से मिटा देंगे. साउथ कोरिया की तरफ से दी गई धमकी कोई नई नहीं हैं. दोनों देशों के बीच कुछ समय से धमकियों की सिरीज चल रही है.
दरअसल, गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु शस्त्रागार से निपटने के लिए संयुक्त परमाणु निरोध दिशानिर्देशों पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते में दक्षिण कोरिया की क्षमताओं को बढ़ाना शामिल है. यह समझौता होने के बाद उत्तर कोरिया की तरफ से जवाब दिया गया, जिसमें सबसे पहले अमेरिका और दक्षिण कोरिया के समझौते की निंदा की गई. इसके साथ ही कहा गया कि सियोल और वाशिंगटन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. नॉर्थ कोरिया ने इसे इसे लापरवाह और भड़काऊ कार्रवाई बताया.
किम जोंग ने भारी कीमत चुकाने की दी थी धमकी
किम जोंग की तरफ से भारी कीमत चुकाने की धमकी देने के बाद दक्षिण कोरिया ने फिर से धमकी दी है. दक्षिण कोरिया ने कहा कि यदि उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियार इस्तेमाल किया तो उसे मिटा देंगे. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने धमकी देते हुए कहा कि ऐसा कोई परदृश्य नहीं है कि परमाणु हमला करने के बाद उत्तर कोरिया बच पाएगा. अब देखना होगा कि उत्तर कोरिया की तरफ से क्या जवाब आता है. हाल ही में दक्षिण कोरिया ने किम जोंग पर 30 बच्चों को मौत की सजा सुनाने का आरोप लगाया था. दक्षिण कोरिया के एक मीडिया आउटलेट में दावा किया गया था कि साउथ कोरिया की फिल्म देखने पर किम जोंग ने 30 बच्चों को मौत की सजा सुनाई है.
उत्तर कोरिया फिर भेजेगा कचरे के गुब्बारे
इसके अलावा दक्षिण कोरिया और नॉर्थ कोरिया के बीच लंबे समय से कचरे के गुब्बारे भेजने का दौर चल रहा है. रविवार को किम जोंग उन की बहन ने एक बार फिर दक्षिण कोरिया में कचरे के गुब्बारे भेजने का संकेत दिया है. इसके पहले मई महीने में नॉर्थ कोरिया की तरफ से साउथ कोरिया में कचरे के गुब्बारे भेजे गए थे. बताया जाता है कि इन गुब्बारों में कपड़ों के टुकड़े और सिगरेट के टुकड़े भरे गए थे.
यह भी पढ़ेंः Firing in Oman: ओमान में मस्जिद के पास चली ताबड़तोड़ गोलियां, 4 लोगों की मौत, कई घायल
[ad_2]
Source link