[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
नई दिल्ली। भारतीय टेनिस सुमित नागल करियर की सर्वश्रेष्ठ 68वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। लगातार दूसरी बार ओलंपिक में चुनौती पेश करने जा रहे नागल ने पांच स्थान की छलांग लगाई है। वह 1973 के बाद चौथे सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले उनकी सर्वोच्च एटीपी रैंकिंग 71 थी जो उन्होंने एक महीने पहले हासिल की थी। हरियाणा के 26 वर्षीय नागल ने शशि मेनन (71वां स्थान) का 51 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। वह सर्वश्रेष्ठ रैंक पाने वाले चौथे भारतीय थे।
सुमित नागल से सर्वोच्च रैंकिंग विजय अमृतराज (18, 1980), रमेश कृष्णन (23, 1985) और सोमदेव देवबर्मन (62, 2011) ने ही हासिल की है। जनवरी में नागल की रैंकिंग 138 थी। फरवरी में चेन्नई ओपन जीतकर वह पहली बार करियर में शीर्ष सौ में शामिल हुए थे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
[ad_2]
Source link