[ad_1]
नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में जलभराव और सीवरेज की समस्या को लेकर पार्षदों में नोकझोंक हुई।
नगर परिषद सभागार में मंगलवार को साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर में हो रहे जलभराव और सीवरेज की समस्या को लेकर पार्षदों ने सवाल उठाए। इसको लेकर पक्ष और विपक्ष के पार्षदों के बीच नोकझोंक भी हुई। बैठक में सर्वसम्मति से जलभराव की समस्या से
.
नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा और सभापति खुशबू सिंह द्वारा ली गई साधारण सभा की बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को बैठक में रखा। वार्ड पार्षद अकील अहमद ने शहर में सड़कों पर जगह-जगह हो रही खुदाई को लेकर सवाल उठाए। इसके बाद अलग-अलग वार्ड के पार्षदों ने उनके क्षेत्र में बारिश की वजह से हो रहे जल भराव के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद प्रशासन पर निशाना साधा। समस्याओं को लेकर पक्ष और विपक्ष के पार्षदों के बीच स्थित की नोकझोंक भी देखी गई।
बैठक को लेकर नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने बताया- साधारण सभा की बैठक के बाद जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए पंप हाउस बनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया- नगर परिषद क्षेत्र में 12.19 करोड़ की लागत से पंप हाउस बनाया जाएगा। इसके लिए प्रपोजल भेज दिया गया है। शहर में स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था पर सभापति ने बजट कम होने का हवाला देते हुए वार्ड पार्षदों द्वारा दिए गए सुझाव पर काम करने की बात कही हैं। नगर परिषद सभागार में हुई साधारण सभा की बैठक में समस्याओं को लेकर जमकर हंगामा देखने को मिला।
[ad_2]
Source link