[ad_1]
.
सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने कथारा क्षेत्र के निरीक्षण के बाद कथारा अतिथि गृह में ग्रामीण, विस्थापितों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित श्रमिक प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
इस कड़ी में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय सचिव विल्सन फ्रांसिस के नेतृत्व में संगठन का प्रतिनिधिमंडल सीसीएल सीएमडी से मिलकर मजदूरों के वेलफेयर सहित कोलियरी के विस्तारीकरण जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार मौजूद थे। यहां सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ हम सबों को आगे बढ़ाना है। सामूहिक प्रयास से निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है। इसके लिए यथा संभव मुख्यालय स्तर का सहयोग निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा। समय पर करने वाले सिर्फ अधिकारी हो या कर्मचारी उन्हें अपने में सुधार लाने की आवश्यकता है। सर से पानी ऊपर होने पर वैसे लोगों के ऊपर आवश्यकता अनुसार कठोर कार्रवाई करने के लिए बाध्य रहेंगे। प्रतिनिधि मंडल को सीएमडी ने विश्वास दिलाया कि कथारा से हमारा भावनात्मक लगाव है।
पूर्व से कथारा वासी रहने का मुझे सौभाग्य प्राप्त रहा है। उसका भी ख्याल बृहद परिवार के सदस्यों को रखना है। क्षेत्र के उत्पादन में लगातार वृद्धि हो इसका परिणाम देखने को मिलेगा। वहीं प्रतिनिधि मंडल के द्वारा जारंगडीह परियोजना का टाटा ब्लॉक,ढोरी माता तीर्थालय के शिफ्टिंग तथा कथारा परियोजना के लिए माइंस का विस्तारीकरण के लिए आवश्यक कदम उठाने, क्षेत्र में बेकार पड़े भवन को समुचित उपयोग में लाने, बिजली से राहत के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, श्रमिकों के लिए मजदूर क्लब बनाने,अस्पताल में उचित इलाज की व्यवस्था करने,अवकाश प्राप्त एवं मृत श्रमिकों के आश्रित को उनके बकाया पैसे का भुगतान समय पर करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल में अजय कुमार सिंह,विल्सन फ्रांसिस,आशीष चक्रवर्ती, चंद्रशेखर प्रसाद,धनेश्वर यादव,मो सनाउल्लाह, नसीम अख्तर, रणजीत सिंह, अमनदीप सिंह, सुजीत मिश्रा, संतोष सिंन्हा आदि मौजूद थे।
[ad_2]
Source link