[ad_1]
हरियाणा में महेंद्रगढ़ के जाट पाली में स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के हॉस्टल में चोरी का मामला सामने आया है। यहां से पीएचडी की प्रथम ईयर छात्रा का लैपटॉप व अन्य सामान चोरी हो गया। छात्रा 5 दिन बाद अपने घर से वापस लौटी, तब उसे चोरी का पता चला
.
हिसार के गांव मंगाली निवासी बबीता ने दी शिकायत में बताया कि वह सेंट्रल यूनिवर्सिटी पाली महेंद्रगढ़ में पीएचडी की प्रथम ईयर की छात्रा है और वह हॉस्टल में रहती है। वह 22 जून को अपने घर गई थी। तब वह अपने रूम को अच्छे लॉक करके गई थी। वह 26 जून को वापस सेंट्रल यूनिवर्सिटी महेंद्रगढ़ में आ गई। 27 जून को जब उसने अपनी अलमारी खोल कर देखी तो उसके अंदर रखा उसका लैपटॉप बैग नहीं मिला।
बैग में डेल कंपनी का सिल्वर कलर का लैपटॉप, माउस, चार्जर, लैपटॉप बिल व शैंपू सर्फ व अन्य सामान चोरी हो गया। उसने इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी स्टाफ को दी। उन्होंने अपने स्तर पर जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उसने कहा कि उसे शक है कि उसका लैपटॉप व अन्य सामान बीटेक की एक छात्रा ने चोरी किया है। क्योंकि वह उस समय हॉस्टल में ही थी। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
[ad_2]
Source link