[ad_1]
कोटकास्ता गांव में सोमवार रात को रात्रि चौपाल का आयोजन उपखंड अधिकारी पंकज कुमार शर्मा, कार्यवाहक तहसीलदार पीर सिंह, विकास अधिकारी रमेश शर्मा, एक्सइन भरत देवड़ा, सरपंच दादमी देवी की उपस्थिति में किया गया। जिसमें ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना ग
.
जानकारी के अनुसार रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने कहा कि कोटकास्ता, लेदरमेर गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइपलाइन डाली गई थी। उस दौरान रोड को तोड़ा गया था लेकिन पाइपलाइन डालने के बाद रोड को सही नहीं किया गया है। ऐसे में ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पहाड़ी पर माइंस चल रही है जिस कारण रोजाना सैकड़ों वाहन आवागमन करते हैं। जिससे ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई रोड क्षतिग्रस्त हो जाती है। रात्रि चौपाल में कहां की इन दोनों गांव में विद्युत पोल जर्जर हो चुके हैं। जिन्हें बदलने की जरूरत है ताकि हादसे से बचाव किया जा सके। दोनों गांव में खेतों पर जाने के लिए रास्ते नहीं है और अगर रास्ते हैं तो काफी संकरे होने से परेशानी हो रही है। इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ दिनेश बिश्नोई, आर आई चंपालाल जीनगर, पटवारी दिनेश कुमार चौधरी, भैराराम सहित कई लोगों पर स्थित है।
[ad_2]
Source link