[ad_1]
कई दिनों से बारिश का इन्तजार कर रहे उज्जैन शहर के लोगो के लिए मंगलवार सुबह से हुई तेज बारिश राहत बनकर आई , हालांकि कई जगह जल जमाव की स्थिति बनी जिससे आम लोगो को परेशानियों का समाना करना पड़ा।
.
अल सुबह काले घने बादल छाने के बाद बारिश शुरू हुई जो की करीब दो घंटे तक लगातार बरसती रही। जिससे शहर वासियो ने राहत की साँस ली। दरअसल उज्जैन में कई दिनों से लोग बारिश का इन्तजार कर रहे थे. तेज बारिश से शहर के नीलगंगा, एटलस चौराहा,केडी गेट, फ्रीगंज, दशहरा मैदान सहित कई निचले इलाको सड़के जलमग्न हो गई। एटलस चौराहे पर इतना पानी था की कई लोगो ने अपने वाहन वापस मोड़ लिए। वही कई लोगो की गाड़िया बारिश के पानी के पानी के कारण बंद हो गई तो वही कई बुजुर्गो को निकलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उज्जैन में सोमवार रात तक बारिश 48 मिमी ही हुई है। सोमवार रात को उज्जैन का न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा वही हवा की गति 2 किमी प्रति घंटा रही। मौसम विभाग की माने तो एक दो दिन में बादलों की आवाजाही के बीच इसी तरह बारिश की संभावना है।
एटलस चौराहा बना तालाब
बारिश के पानी में फंसे लोग
[ad_2]
Source link