[ad_1]
8 साल में 12 लाख से अधिक लोग इस योजना में हो चुके हैं शामिल
.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में चल रही तीर्थ दर्शन योजना का विस्तार किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा हैं कि इस योजना में देश के बड़े तीर्थों के अलावा मप्र के प्रमुख धार्मिक स्थलों को भी जोड़ा जाए। बुजुर्ग इससे न केवल अपने प्रदेश के प्रमुख स्थान देख सकेंगे, वहीं प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा।
मुख्यमंत्री सोमवार को मंत्रालय में तीर्थ दर्शन योजना की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई बार बुजुर्ग अपने ही प्रदेश के कई धार्मिक स्थान नहीं देख पाते हैं। साथ ही विभाग ज्ञान-विज्ञान के केंद्रों, ऐतिहासिक महत्व के स्थानों, प्राकृतिक सुंदरता के स्थानों और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तक युवाओं को ले जाने की पहल करें। 8 सालों में 12 लाख श्रद्धालु इस योजना में शामिल हुए हैं।
राजाभोज के साहित्य पर आधारित रिसर्च सेंटर बनाने पर काम हो
पर्यटन बोर्ड के संचालक मंडल की सालाना बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल में राजाभोज की कलाओं और साहित्य पर आधारित रिसर्च सेंटर या म्यूजियम बनाने की योजना पर काम हो। फिल्मों की शूटिंग के लिए प्रोडक्शन हाउसों से समन्वय कर अच्छी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें।
अधिकारियों-कर्मचारियों को पर्यटन वायुसेवा में पात्रता देने पर विचार
सीएम ने कहा कि पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा में जिन मार्गों में अधिक बुकिंग मिले वहां अधिक उड़ाने बढ़े। क्लास II – III कार्यपालिक अधिकारियों को इस सेवा में पात्रता देने पर भी विचार करना चाहिए। सीएम ने शासी निकाय की बैठक में गतिविधियों की समीक्षा भी की।
[ad_2]
Source link