[ad_1]
यमुनानगर में छप्पर थाना के बाहर रोड को जाम लगाए ग्रामीण।
हरियाणा के यमुनानगर के गांव छप्पर में खेत में गए वीरेंद्र की लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी गई। हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने आज थाना छप्पर के बाहर शव रख कर अंबाला रोड पर जाम लगा दिया। लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमक
.
जानकारी अनुसार 44 वर्षीय वीरेंद्र कुमार पुत्र भगतराम रविवार देर शाम को अपने खेतों में काम कर रहा था। इसी बीच कुछ लोगों ने उस पर लाठी डंडों से वार कर दिया। परिजन बाद में उसे घायल अवस्था में उसे यमुनानगर के जगाधरी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एम्बुलेंस में रखा वीरेंद्र का शव।
वीरेंद्र के शव का सोमवार को अस्पताल में पोस्टमार्टम करके शव को परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन शव को लेकर छप्पर पुलिस स्टेशन पहुंचे और वहां पर शव वाली एम्बुलेंस को रोड पर रोक कर अंबाला रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी राजेश कुमार, थाना छप्पर प्रभारी रामपाल और एसडीएम सोनू राम जगाधरी भारी संख्या में पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे।
रोड पर उतरे मृतक के परिजन व अन्य। यहां पर आधा घंटा रोड जाम रहा।
पुलिस अफसरों ने मृतकों के परिजनों से बात की। वीरेंद्र के बेटे रोहित कुमार ने कहा कि उसके पिता की हत्या की गई है। इसमें उसने गांव छप्पर निवासी राजेंद्र कुमार, सोहन लाल, मनीष कुमार, मोहन, संजीव, सौरव, बंटी व विपिन पर आरोप लगाए। उनको गिरफ्तार किया जाए।
मौके पर पहुंची पुलिस और जाम लगा कर खड़े ग्रामीण।
मृतक के दूसरे बेटे गौरव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके खेत मंसूरपुर रोड पर हैं। रविवार शाम करीब साढ़े 6 बजे उसका पिता वीरेंद्र कुमार खेतों में गया था। इस दौरान उनके पड़ोसी राजेन्द्र व सोहन उनके खेत की मेढ़ काट रहे थे। उसके पिता ने उनको ऐसा करने से रोका तो आरोपियों ने उसके पिता को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की।
इन लोगों ने परिवार के सदस्यों मनीष, मोहन, संजीव, सौरव, बंटी व विपिन को भी बुला लिया। सभी ने उसके पिता पर लाठियां व डंडें बरसाने शुरू कर दिए। डीएसपी ने परिवार को आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद परिवार ने रोड से जाम हटा लिया।
[ad_2]
Source link