[ad_1]
.
सोमवार को कलेक्टर संदीप जीआर और विधायक ललिता यादव के बीच बैठक हुई। इस बैठक में अंतरराज्यीय बस स्टैंड सौंरा गांव के पास ही बनाने का निर्णय लिया गया। आईएसबीटी की तर्ज पर निर्माण करना तय किया गया। इसके साथ ही आरटीओ ऑफिस कैंपस में एक बड़ा आडीटोरियम बनाने, ट्रांसपोर्ट नगर का विकास करने, हनुमान टौरिया के पीछे के रहवासियों की सुविधा के लिए पहाड़ी काट कर रास्ता बनाने, बस स्टैंड पर नगर पालिका की पुरानी सराय का निर्माण शुरू करने और छतरपुर को नगर निगम बनाने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में विधायक ललिता यादव ने कहा कि छतरपुर में मात्र एक छोटा आडीटोरियम है, जबकि आबादी के हिसाब से विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक बड़े आडीटोरियम की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने आरटीओ ऑफिस परिसर का सुझाव दिया जिस पर सहमति बन गई।
साथ ही ट्रांसपोर्टनगर की बाउंड्रीवॉल बनाई जाएगी। दुकानों के अधूरे काम पूरे कराए जाएंगे। गंदे पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण, पेयजल के लिए पाइप लाइन डाल कर कनेक्शन देने, सभी रोड सीमेंट कंक्रीट से बनाने की जरूरत है। इस दौरान अतिक्रमण कर रखे डिब्बे हटवा कर सारे काम दुकानों से करवाने और नौगांव रोड पर संचालित वाहन मरम्मत की दुकानों पर कार्यवाही कर मरम्मत कार्य सिर्फ ट्रांसपोर्ट नगर की दुकानों से संचालित कराने की बात कही। कलेक्टर ने इस पर तत्काल अमल करने का भरोसा दिया। विधायक ने बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम का कार्य पूर्ण कराकर जल्द ही उसे शुरू करने गुरैया रोड पर एक नया स्टेडियम बनाने, बस स्टैंड पर स्थित नगर पालिका की सराय का अधूरा पड़ा काम शुरू कराने तथा छतरपुर को नगर निगम बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू करने की बात रखी।
[ad_2]
Source link