[ad_1]
मामले की जानकारी देते एसएसपी वरूण शर्मा।
ऑनलाइन कार किराए पर देने वाली जूम एप के जरिए 3 नौसरबाजों ने एक आल्टो कार किराए पर ले जाने के बाद इसे आगे बेच दिया। आरोपियों ने कार मालिक को नकली कागजात सबूत के तौर पर जमा करवाए थे। जिसके बाद कार ले गए और इसे डीलर को बेच दिया। कार के मालिक की शिकायत क
.
8 दिन के लिए रेंट पर ली थी कार
कार के मालिक चंदर प्रकाश वासी सवराज नगर खरड़ जिला मोहाली ने बताया कि वह अपनी आल्टो कार रेंट पर देते हैं। आल्टो कार 2 जुलाई को जूम एप के जरिए ऑनलाइन किराए पर दी थी और उक्त आरोपियों ने नकली आधार कार्ड व वोटर कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस दिया था।
फर्जी कागज किए थे जमा
कागजात हासिल करने के बाद आरोपियों को 2 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक के लिए यह कार रेंट पर दे दी थी। 10 जुलाई को कार वापस नहीं पहुंची तो आरोपियों से संपर्क करने पर इनके फोन बंद आए। तलाश करने पर पता चला कि इन आरोपियों ने फर्जी साइन करके आगे किसी डीलर को बेच दी और किराए पर कार लेते समय दिए दस्तावेज नकली थे।
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी वरूण शर्मा ने बताया कि पातड़ां पुलिस स्टेशन के इंचार्ज यशपाल शर्मा की सुपरविजन में बनाई गई टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पातड़ां पुलिस ने आरोपी सुरिंदर सिंह वासी बस्ती राज नगर टोहाना हरियाणा, सुभाष शर्मा वासी भरबाकर कालोनी चंडीगढ़ रोड टोहाना हरियाणा व राजेश कुमार वासी कैथल हरियाणा को अरेस्ट किया है। उन्होंने कहा कि रिमांड के दौरान अन्य खुलासा होने की संभावना है।
[ad_2]
Source link