[ad_1]
मंत्री असीम गोयल ने कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिह्न देकर उनका हौसला बढ़ाया
अंबाला छावनी बस स्टैंड पर गत दिवस एक महिला लाखों रुपयों से भरा बैग भुल गई थी। जिसके बाद बस स्टैंड पर डयूटी पर तैनात सुरेश कूमार व अनिल कुमार ने बैग को बरामद कर उसके मालिक तक पहुंचाया। इन दोनों कर्मचारियों ने ईमानदारी की बड़ी मिसाल कायम की है।
.
ऐसे में इनकी इमानदारी को प्रदेश के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने भी खूब सराहा। परिवहन मंत्री असीम गोयल ने दोनों कर्मचारियों को अपने निवास पर बुलाकर उनकी खूब सराहना की। मंत्री असीम गोयल ने कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिह्न देकर उनका हौसला बढ़ाया और उनकी ईमानदारी को सलाम किया। मंत्री असीम गोयल ने कहा कि दोनों कर्मचारियों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए यह कार्य किया है जो कि अति सराहनीय है।
बैग बस स्टैंड पर छोड़ दिया था
गौरतलब है कि गत दिवस रामगढ की रहने वाली एक महिला गलती से अपना बैग बस स्टैंड पर छोड गइ थी। इस बैग में एक लाख से अधिक नकदी व अन्य सामान था । उक्त रोड़वेज कर्मचारियों ने महिला का पता लगाते हुए उसके परिजनों को बस अड्डा अंबाला छावनी बुलाया तथा अन्य कर्मचारियों की मोैजुदगी में बैग उनके सुपुर्द किया ।
[ad_2]
Source link