[ad_1]
पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक निजी एम्बुलेंस के ड्राइवर ने अपनी 6 महीने की सैलरी मांगी तो एंबुलेंस के मालिक ने उसके साथ हाथापाई व जान से मारने की धमकी दी। जाति सूचक शब्द कहे। शहर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
.
गांव भगड़ाना निवासी जितेंद्र ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह निजी एम्बुलेंस चलता है। उसने पिछले 6 महीने आदित्य की एम्बुलेंस चलाई थी। जिसकी पेमेंट बकाया है। वह 12 जुलाई को सुबह लगभग 9 बजे एक लड़के के साथ अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस में बैठे हुए थे।
कानूनी कार्रवाई की मांग
तभी वहां आदित्य अपनी एंबुलेंस लेकर आया। तब मैंने आदित्य से अपनी 6 माह की सैलरी मांगी। तब उसने मुझे जाति सूचक शब्द कहे और मुझसे हाथापाई की रवि व राहगीरों ने मुझे उसे छुड़वाया। उसने मुझसे वहां से गाड़ी को हटाने के लिए कहा। अगर कल गाड़ी लेकर आया तो तुझे जान से मार दूंगा। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
[ad_2]
Source link