[ad_1]
हलोपा सुप्रीमो एवं सिरसा विधायक गोपाल कांडा।
सिरसा। थेहड़ से विस्थापित किए गए 750 परिवारों को 100-100 गज के प्लाट मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए सरकार 10 करोड़ 64 लाख 88 हजार रुपये का बजट जारी कर दिया है। बजट राशि भी सरकार ने डीसी ऑफिस सिरसा के एसबीआई अकाउंट में जमा करा दी है। अब कुछ ह
.
बता दें कि उक्त परिवारों के लिए जिला प्रशासन ने सलारपुर में 33 एकड़ जमीन अधिग्रहण की है। ये जमीन ओमप्रकाश मेहता से खरीदी गई है। सरकार अभी तक केवल 30 लाख रुपये दिए जबकि हलोपा सुप्रीमो एवं सिरसा विधायक गोपाल कांडा ने एक करोड़ से ज्यादा रकम अपने निजी कोष से दी है। सरकार ने ये जमीन 30 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदी है।
बता दें कि थेहड़ विस्थापित परिवार हुडा सेक्टर 19 स्थित हाउसिंग बोर्ड के फ्लैटों में सुविधाओं के अभाव से भरा जीवन जी रहे हैं। यहां पर न तो पानी व बिजली की घोर समस्या है। विधायक गोपाल कांडा ने थेहड़ विस्थापित परिवारों को प्लाट दिए जाने का मुद्दा सडक़ से लेकर विधानसभा तक उठाया। सरकार की ओर से प्लाट के लिए बजट राशि जारी होने पर थेहड़ विस्थापित परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है और सभी विधायक गोपाल कांडा का आभार जता रहे हैं।
सरकारी ने जारी किया लेटर।
विधायक गोपाल कांडा ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा
गौरतलब है कि विधायक गोपाल कांडा ने विधानसभा में भी जोरदार ढंग से विस्थापित थेहड़ वासियों का मुद्दा उठाया था। इस दौरान गोपाल कांडा ने सीएम से कहा था कि थेहड़ से विस्थापित किए गए 750 परिवारों के लिए स्थायी आवास की व्यवस्था की जाए और सरकार इस बात की भी गारंटी भी दे कि थेहड़ पर बसे अन्य परिवारों को उजाड़ा नहीं जाएगा।
विधायक गोपाल कांडा ने सिरसा के थेहड़ विस्थापित 750 परिवारों के हक में आवाज उठाते हुए कहा कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर इन परिवारों को यहां पर विस्थापित किया गया है,उन्हें वहां पर बिजली, पानी और सीवर कनेक्शन जैसी सुविधाएं तक नहीं दी जा रही है।
[ad_2]
Source link