[ad_1]
फरीदाबाद। जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी देते भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली।
यदि लगन के साथ मेहनत की जाए तो सफलता हासिल करना मुश्किल नहीं। यहां तक कि आर्थिक तंगी भी बाधा नहीं बन सकती। यह कहना है सीएम नायब सिंह सैनी के मीडिया सलाहकार एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली का। जेटली सोमवार को सेक्टर-21 की ग्रीनबेल्ट पर पेड़
.
इस दौरान जेटली ने इन बच्चों से शिक्षा से संबंधित कुछ प्रश्न भी पूछे। जिनका बच्चों ने सटीक जवाब दिया। इस पर जेटली ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहाकि पूरी मेहनत के साथ आप लोग पढ़ें। समय आने पर इसका फल जरूर मिलेगा। सेक्टर-21 की ग्रीनबेल्ट पर जरूरतमंद बच्चों के लिए निशुल्क स्कूल चलाने वाले समाजसेवियों ने जेटली को बताया कि आसपास की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले और सेक्टर के मकानों में घरेलू सहायकों का काम करने वाली महिलाओं के बच्चे यहां पढ़ते हैं। जब इन बच्चों में शिक्षा के प्रति लगाव हो जाता है तब उनका दाखिला सरकारी स्कूलों में करा दिया जाता है। अभी तक काफी बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में कराया जा चुका है। इस दौरान जेटली ने समाजसेवियों का आश्वासन दिया कि वे इन बच्चों की हरसम्भव मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे और समय-समय पर उन्हें शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराते रहेंगे।
[ad_2]
Source link