[ad_1]
सड़क दुर्घटना में सीआईडी एसआई की मौत
जामताड़ा में सोमवार को हुए एक सड़क दुर्घटना में सीआईडी सबइंस्पेक्टर जयनेन्द्र कुमार रजक की मौत हो गई है। जयनेन्द्र मिहिजाम के डोमदहा स्थित आवास से अपनी बाइक पर सवार होकर जामताड़ा की ओर जा रहे थे।
.
इसी दौरान एनएच 419 पर अमोय और ढेकीपाड़ा के बीच तीखा मोड़ पर सामने से आ रही एक पिकअप वैन से आमने सामने कि टककर हुई। टककर इतनी जोरदार थी कि पल्सर (बाइक संख्या जेएच05सीआर/3175) के परखच्चे उड़ गए। वहीं पिकअप वैन (संख्या डब्लूबी 37ई/5966) का पिछला टायर फट गया।
हिरासत में लिया गया पीकअप चालक
स्थानीय लोगों ने हाईवे पर चल रहे पिकअप वैन कि रफ ड्राइविंग पर सवाल उठाए हैं। लोगों ने ऐसे चालकों पर नियंत्रण करने की मांग की है।
पिकअप वाहन आसनसोल के डोमोहानी निवासी किसी देव प्रसाद के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है। पिकअप जामताड़ा की ओर से बंगाल की ओर जा रही थी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त किया है। शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया गया है।
तीन महीने पहले हुई थी शादी
3 महीने पहले 18अप्रैल 2024 को जयनेन्द्र कि शादी मुंगेर निवासी राजनंदनी से हुई थी। जयनेन्द्र के पिता चिरेका कर्मी है। जयनेन्द्र कि मौत से परिवार के लोग सदमे में है और पुलिस महकमे में भी शोक व्याप्त है।
[ad_2]
Source link