[ad_1]
हिसार में लघु सचिवालय में धरने पर बैठे कंप्यूटर ऑपरेटर।
हरियाणा के हिसार में लंबित मांगों को लेकर सोमवार को हरियाणा कम्प्यूटर प्रोफेशनल्ज संघ के बैनर तले ई दिशा में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर ने लघु सचिवालय के गेट पर धरना देकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। हड़ताल के कारण ई-दिशा में नए लाइसेंस बनाने, तहसील
.
इसके अलावा नगर निगम में भी कम्यूटर आपरेटरों ने काम बंद रखकर धरने पर आकर नारेबाजी की। कंप्यूटर ऑपरेटरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें सरकार नहीं मान लेती वह अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। एसोसिएशन के जिला प्रधान घनश्याम ने बताया कि सम्मान कम सम्मान वेतन सहित कई मांगों को लेकर सरकार से वार्तालाप हो चुकी है लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया गया है, जिसके चलते पूरे प्रदेश के कंप्यूटर ऑपरेटर आज से हड़ताल पर बैठ गए हैं।
सचिवालय के गेट पर की नारेबाजी
कंप्यूटर ऑपरेटरों ने आज सुबह सचिवालय में आते ही काम बंद कर दिया और नारेबाजी करते हुए सचिवालय के गेट पर बैठ गए। हड़ताल के कारण ई-दिशा और तहसील ऑफिस आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हड़ताल के कारण रजिस्ट्री और लाईसेंस रिन्यु जैसे काम अटक गए हैं। वहीं प्रशासन हड़ताल को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने में जुटा है। वहीं आपरेटरों का कहना है कि जब तक सरकार मांग नहीं मानती वह काम पर नहीं लौटेंगे।
कंप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल से खाली पड़ा ई दिशा केंद्र।
सरकार से वार्ता नहीं चढ़ी सिरे : जिला प्रधान
फतेहाबाद के जिला प्रधान देवीलाल ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के साथ 17 मई लंबित मांगो को लेकर हरियाणा सरकार मीटिंग हुई थी। उस दौरान हरियाणा डीआईटीएस के 2768 कर्मचारियों को बाईलाज का लाभ देने के लिए मुख्य प्रधान सचिव द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई थी। लेकिन आज तक इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोधिगिकी विभाग चंडीगढ़ द्वारा कोई परिपत्र जारी नहीं किया गया है।
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि हिसार में करीब 183 इस कंप्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर है और अलग-अलग डिपार्टमेंट में काम करते हैं।
वहीं स्वास्थ्य कर्मचारियों ने CMO को सौंपा ज्ञापन
दूसरी तरफ सोमवार को बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों ने काले बिल्ले लगाकर सरकार के खिलाफ आंदोलन का आगाज किया। कर्मचारियों ने सिविल सर्जन के माध्यम से मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला प्रधान विकास संदलाना ने कहा कि राज्य सरकार बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी वर्ग की अनदेखी कर रही है। इसका आगामी विधानसभा चुनाव में भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
सरकार द्वारा शीघ्र मांगों पर कार्रवाई न होने पर आगामी 4 अगस्त को प्रदेशभर के बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मी मुख्यमंत्री हरियाणा के करनाल स्थित आवास पर रोष प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर संगठन के प्रमुख पदाधिकारी रविन्द्र पेटवाड़, प्रवीण सरोहा, बजरंग सोनी, प्रदीप कुमार, सुरेश कुमार, सुरेंद्र नरवाल, बलजीत सिंह, पिंकी आमना, सीमा, अमित कुमार और नूर मोहमद आदि उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link