कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया के पिता उदय प्रताप सिंह बड़े महाराज को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। प्रशासन ने यह कार्रवाई मोहर्रम के चलते की है। उदय प्रताप सिंह को उनके आवास में ही तीन दिनों के लिए नजरबंद कर दिया गया है। यह कार्रवाई सोमवार को भोर में पांच बजे की गई।
कुंडा एसडीएम और सीओ बड़ी संख्या में फोर्स के साथ भदरी कोठी पहुंचे और उदय प्रताप सिंह को नजरबंद कर दिया। इस बार उदय प्रताप को तीन दिनों के लिए नजरबंद किया गया है। गेट पर बड़ी संख्या में फोर्स लगाई गई है। कुंडा के शेखपुर में मोहर्रम पर भंडारे के चलते यह निर्णय लिया गया है।
जो मुसलमानों का विरोध करे उसे कर लो गिरफ्तार
नजरबंद होने के बाद उदय प्रताप सिंह ने ट्वीट किया- इसका समाधान प्रशासन ने निकाल लिया है जो मुसलमानों का विरोध करे उसको अरेस्ट कर लो, जैसे की हमको सुबह से किए हुए हैं। प्रशासन ने हिंदुओं का बहुत सालों से चलता आ रहा भंडारा शेखपुर में नई प्रथा बताकर बंद कर दिया, किंतु मझिलगांव में सड़क के आरपार मुसलमानों के नए सिरे से गेट लगाने पर रोक नहीं लगा रहे हैं। उसके नीचे से हिंदुओं को भी जाना पड़ता है।
इसका समाधान प्रशासन ने निकाल लिया है जो मुसलामानों का विरोध करे उसको अरेस्ट कर लो जैसे कि हमको सुबह से किये हुए हैं https://t.co/RWa7RLR9CA
— Uday Pratap Singh (@udaypra38211047) July 15, 2024
किले के बाहर भारी संख्या में फोर्स लगाकर अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। मुख्य गेट पर प्रशासन का आदेश चस्पा कर दिया गया है।
प्रशासन ने तीन दिनों के लिए उदय प्रताप सिंह को नजरबंद किया है। सोमवार को भोर में ही भारी फोर्स के साथ अधिकारी पहुंच गए।
किले के चारों तरफ कई थानों की फोर्स लगा दी गई है। उदय प्रताप सिंह ने ट्वीट करके जानकारी दी और प्रशासन पर तंज कसा है।