[ad_1]
राजसमंद में आज एसआरके कॉलेज के गेट के बाहर 2 दिन की नवजात बालिका मिली। राजनगर पुलिस थाना इंचार्ज रमेश मीणा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। बालिका स्वस्थ्य है जिसे डॉक्टर की देखरेख के लिए आरके हॉस्पीटल के शिशु वार्ड में पहुंचाया गया
.
थाना इंचार्ज रमेष मीणा ने बताया कि सोमवार सुबह 11.45 बजे अभय कमांड से सूचना मिली कि एसआरके कॉलेज के गेट के बाहर भ्रूण पड़ा है। जिसके बाद मौके पर राजनगर पुलिस थाने से एएसआई फतेह सिंह, डेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार, युवराज सिंह, महिला कॉन्स्टेबल रुक्मिणी को भेजा गया।
कपड़े के थैले में थी मासूम
मौके पर भ्रूण के बजाय बालिका मिली। जूट के थैले में कपड़े में लिपटी हुई बालिका थी जो देखने में 2 दिन की लग रही थी। प्रथम दृष्ट्या बालिका को आज सुबह ही कोई छोड़ गया। बच्ची के किसी भी प्रकार की कोई खरोंच व कीड़े-मकोड़ों के काटने के निशान नहीं थे।
पुलिस ने बताया बिलखती बालिका पर सबसे पहले वहां से गुजर रही एक महिला की नजर पड़ी। महिला ने बालिका को थैले से निकाल कर अपनी गोद में लिया। इस दौरान कॉलेज के बाहर स्टूडेंट भी इकट्ठा हो गए। पुलिस आसपास के क्षेत्र में पूछताछ कर रही है कि आखिर इस नवजात को कौन छोड़ कर गया है।
व्यवस्था होने तक अस्पताल में ही रहेगी बच्ची
आरके हॉस्पीटल के पीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) रमेश रजक के अनुसार आज एक नवजात बच्ची को हॉस्पीटल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया। बच्ची दो-तीन दिन की है। उसकी देख-रेख शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा की जा रही है। बच्ची की हालत स्थिर है। बच्ची की देखरेख की व्यवस्था होने तक फिलहाल अस्पताल में ही देख रेख की जाएगी।
[ad_2]
Source link