[ad_1]
नई दिल्ली. अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ ने बॉक्स-ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत की थी. परेश रावल, राधिका मदान और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन महज 2.40 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया था. दमदार कहानी और जबरदस्त अभिनय के बावजूद ये फिल्म पहले दिन दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल नहीं रही थी. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिला था, लेकिन फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन काफी निराशाजनक था.
धीमी शुरुआत के बाद फिल्म ने वीकेंड में रफ्तार पकड़ी. शनिवार को रिलीज के दूसरे दिन ‘सरफिरा’ ने 4.25 करोड़ रुपए कमाए. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 7 करोड़ के पास पहुंच गया था. रविवार को फिल्म के कलेक्शन में पहले दिन और दूसरे दिन से ज्यादा उछाल दर्ज किया गया.
‘इंडियन 2’ से टकराई ‘सरफिरा’
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार, राधिका मदान की ‘सरफिरा’ ने रविवार को 5.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन दर्ज किया था. ये कलेक्शन शनिवार की कमाई से 20 प्रतिशत ज्यादा था. फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ‘इंडियन 2’ से टकराई है जिसका ‘सरफिरा’ को खामियाजा भुगतना पड़ा.
‘सरफिरा’ आम आदमी के उड़ान भरने के सपनों की कहानी है. ये फिल्म नेशनल अवॉर्ड विनिंग तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ की हिंदी रीमेक है. तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ में एक्टर सूर्या ने लीड रोल निभाया था और उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई थी. ‘सरफिरा’ में अक्षय कुमार ने सूर्या का रोल निभाया है. फिल्म क्रिटिक्स ने एक्टर के अभिनय को सराहा है. फिल्म में राधिका अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आई हैं. उन्होंने अपने अभिनय से सबको काफी इम्प्रेस किया है.
FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 15:30 IST
[ad_2]
Source link